मनरेगा में मजदूरों को मिले 250 दिन का काम

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने मनरेगा से संबंधित 12 सूत्री ज्ञापन एसडीएम राकेश कुमार को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:05 AM (IST)
मनरेगा में मजदूरों को मिले 250 दिन का काम
मनरेगा में मजदूरों को मिले 250 दिन का काम

सहारनपुर जेएनएन। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने मनरेगा से संबंधित 12 सूत्री ज्ञापन एसडीएम राकेश कुमार को सौंपा। मंगलवार को एसडीएम को दिए ज्ञापन में मनरेगा में मजदूरों को वर्ष में 250 दिन का काम और 600 रुपये दैनिक मजदूरी दिलाए जाने, मजदूरी का भुगतान 15 दिन में कराने, पुरुषों और महिलाओं के लिए समान काम और समान मजदूरी दिलाने, श्रम कल्याण बोर्ड में मजदूरों का पंजीकरण कराने, मनरेगा कार्य में मशीन से काम कराने को प्रतिबंधित करने, आवेदन के 15 दिन के भीतर रोजगार या फिर बेरोजगारी भत्ता दिलाने, मनरेगा में ठेकेदारी सिस्टम पर रोक लगाने, 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मजदूरों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दिलाने, मनरेगा की सभी साइटों पर सभी सुविधाएं जैसे दवाइयां, छाया, पीने का पानी आदि मुहैया कराने आदि की मांगें की गई। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप कुमार, रजनीश, अजय कुमार, बिट्टू, प्रमोद प्रजापति, संजीव कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी