संघर्ष समिति का अवैध कब्जे के विरोध में धरना

भूरादेव माता शाकंभरी देवी मंदिर सनातन संघर्ष समिति ने एक व्यक्ति द्वारा दुकानों और जमीन पर किए कब्जे के विरोध मे धरना दिया। समिति ने प्रशासन से आरोपित के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:50 PM (IST)
संघर्ष समिति का अवैध कब्जे के विरोध में धरना
संघर्ष समिति का अवैध कब्जे के विरोध में धरना

सहारनपुर, जेएनएन। भूरादेव माता शाकंभरी देवी मंदिर सनातन संघर्ष समिति ने एक व्यक्ति द्वारा दुकानों और जमीन पर किए कब्जे के विरोध मे धरना दिया। समिति ने प्रशासन से आरोपित के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।

सोमवार को हकीकत नगर स्थित धरनास्थल पर समिति के अध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि तीन दिन पहले दुकानों व जमीन से अवैध कब्जे हटवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोपित द्वारा भूरादेव मंदिर के निकट 25 दुकानों व 15 बीघा जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष को भी मामले से अवगत कराया गया है। आरोपित के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। धरने पर महासचिव निर्दोष कुमार, विक्रम सैनी, विपिन खटाना, राजकुमार, सुशील शास्त्री, गुलाब सिंह, संजय, उदय तायल, संदीप चौधरी, यशपाल सिंह आदि मौजदू रहे।

chat bot
आपका साथी