पंचायत समिति की बैठक में मांगे विकास कार्यो के प्रस्ताव

नानौता खंड विकास कार्यालय में शनिवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की मांग पर ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों से जुड़े विकास कार्यो के प्रस्ताव मांगे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:47 PM (IST)
पंचायत समिति की बैठक में मांगे विकास कार्यो के प्रस्ताव
पंचायत समिति की बैठक में मांगे विकास कार्यो के प्रस्ताव

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता खंड विकास कार्यालय में शनिवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की मांग पर ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों से जुड़े विकास कार्यो के प्रस्ताव मांगे गए।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए एडीओ अजय कश्यप, एडीओ राशिद अहमद ने ग्रामीण हैंड पंप और विद्युत आपूर्ति की स्थिति, ग्रामीण स्वच्छता, कृषि विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग, 15 केंद्रीय वित्त आयोग के तहत वर्ष 2020- 21 की कार्य योजना तैयार किए जाने तथा इनसे जुड़े विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए। बैठक में ब्लाक प्रमुख चांदनी राणा के प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह, अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रामपाल सिंह, प्रधान रामपाल सिंह, प्रधान बिजेंद्र त्यागी, चरण सिंह, नाथीराम, डायरेक्टर अमी सिंह, संजू राणा, विनोद राणा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी