पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया

नकुड़ में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने क्षेत्र में भ्रमण कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:38 PM (IST)
पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया
पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया

सहारनपुर, जेएनएन। नकुड़ में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने क्षेत्र में भ्रमण कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया। शुक्रवार को उन्होंने आधा दर्जन गांवों का दौरा कर पार्टी की नीतियां समझाई।

टाबर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरक्षण के मुद्दे पर सरकार की नीतियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नसरुल्लागढ़, टाबर, साहबामाजरा, काजीबाँस, ढिक्का आदि गांवों का दौरा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर भोपाल सिंह व संचालन कान्हा राणा ने किया। इस अवसर पर रमेश सिंह, बले सिंह, मा. ईश्वर सिंह, भीम सिंह, बिजेंद्र राणा, मोहित राणा, अमित चौहान, ज्वाला सिंह, राहुल राणा, हिमांशु राणा सहित आदि मौजूद रहे।

संस्कारों के अभाव में नहीं कर सकता कोई भी समाज उन्नति : चौ. बलबीर

नकुड़: अखिल भारतीय जाट मंढाण खाप की महा पंचायत में समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, नशा खोरी, बच्चों में पल रहे बुरे संस्कार, अशिक्षा, कुरीतियों को दूर करने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए हैं।

शनिवार को गांव नाहरमाजरा में आयोजित मंढ़ाण जाट समाज की महापंचायत में खाप मुखिया चौधरी बलबीर सिंह मंढाण ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षा की अलख जगाए बगैर व संस्कारों के अभाव में कोई भी समाज उन्नति नहीं कर सकता। कहा कि जब तक माता पिता स्वयं बुराइयों को नहीं छोड़ते तथा बच्चों को संस्कारवान नहीं बनाएंगे, समाज का भला नहीं हो सकता।

पंचायत में दहेज प्रथा, नशाबंदी, कुरीतियों, बुराइयों, आपसी झगड़ों के आपस में ही बैठकर निपटारे करने, समाज के होना बच्चों को सम्मानित करने तथा बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने जाने के प्रस्ताव पास किए गए। अरविद चौधरी, मा महक सिंह जी, ओमपाल सिंह, नीरज चौधरी, राजवीर कांसेपुर, लाखन सिंह, चौधरी करण सिंह, महिपाल सिंह, मांगेराम, सुरेन्द्र वर्मा, अनिल, बब्लू प्रधान, तेजपाल, विरेन्द्र, विजय, सौराज प्रधान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी