कोरोना के खात्मे की दुआ को अल्लाह की बारगाह में उठे हाथ

सहारनपुर जेएनएन। देवबंद में मुकद्दस माह रमजान के दूसरे जुमा की नमाज अधिकांश लोगों ने अपने मो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:19 PM (IST)
कोरोना के खात्मे की दुआ को अल्लाह की बारगाह में उठे हाथ
कोरोना के खात्मे की दुआ को अल्लाह की बारगाह में उठे हाथ

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में मुकद्दस माह रमजान के दूसरे जुमा की नमाज अधिकांश लोगों ने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही अदा की। दूसरे जुमा को भी देहात क्षेत्र के लोग देवबंद नहीं पहुंचे, जिसके चलते प्रसिद्ध मस्जिद रशीद पूरी तरह से खाली रही। इतना ही नहीं दारुल उलूम की छत्ता मस्जिद के दरवाजे दूसरे जुमा को भी आम लोगों के लिए बंद रखे गए, जबकि नगर की जामा मस्जिद में दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद मुफ्ती आरिफ कासमी ने नमाज अदा कराई।

नमाज से पूर्व अकीदतमंदों को खिताब करते हुए मुफ्ती आरिफ ने कहा कि अल्लाह और उसके रसूल ने बीमारी का इलाज करने और अपनी सेहत का ध्यान रखने का हुक्म दिया है। कोरोना वायरस का इलाज केवल एहतियात बरतना है।

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

नागल: थाना नागल के गांव बढ़ेडीकोली निवासी विजयपाल उर्फ मंगल 60 वर्ष पुत्र बारू गांव भाटखेड़ी से साइकल से घर जा रहा था। जैसे ही वह जेएस रिसोर्ट के सामने पहुंचा पीछे से आए एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह 20 फुट तक सड़क किनारे घसीटता हुआ चला गया। हादसा में उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है। पुलिस ने चालक व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। मामले की तहरीर मृतक की पत्नी शर्मिष्ठा ने थाने में दे दी है।

युवक को लगा पितृ शोक

खेड़ा अफगान: खेड़ा अफग़ान निवासी खालिद मलिक के पिता मजीद मलिक 72 वर्ष का गुरुवार देर शाम एक अस्पताल में इंतकाल हो गया, जो काफी समय से बीमार थे। क्षेत्र के सुरेंद्र अरोड़ा, दानिश खान, विपिन चौधरी, रविन्द्र सैनी, संजय चौधरी, नितिन सैनी, कृष्णपाल सिंह, कलीम अहमद आदि ने शोक जताया है।

chat bot
आपका साथी