चुनाव के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखे पुलिस

बेहट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए सीओ रामकरण सिंह ने थाना मिर्जापुर में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक आयोजित की जिसमें पुलिस कर्मियों को खास निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:08 PM (IST)
चुनाव के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखे पुलिस
चुनाव के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखे पुलिस

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए सीओ रामकरण सिंह ने थाना मिर्जापुर में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें पुलिस कर्मियों को खास निर्देश दिए गए।

सीओ ने कहा कि अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और तत्काल कार्रवाई करें ताकि वह चुनाव के दौरान कोई विघ्न बाधा न डाल सकें। निर्देश दिया कि अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहनी चाहिए क्योंकि इससे कई बार सामाजिक वैमनस्य फैलने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए। बैठक में इंस्पेक्टर अमरदीप लाल, एसएसआइ सतीश कुमार यादव, चौकी इंचार्ज दीपक कुमार व राकेश पंवार, एसआई सुशील कुमार, बिशम्बर सिंह, शिवध्यान सिंह, अरुण कुमार व रमेश कुमार आदि एसआइ सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा है।

पंचायत चुनाव विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल : चौ. भूपेंद्र

देवबंद: प्रदेश सरकार में पंचायती राज कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल हैं।

कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार रात्रि में सहारनपुर जाने के दौरान कुछ समय के लिए देवबंद रुके। यहां भाजपाइयों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपने बूथ को मजबूत बनाएंगे तो चुनाव में अवश्य विजय हासिल होगी। चौ. भूपेंद्र ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबसे छोटे कार्यकर्ता को भी पूरा सम्मान देती है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी द्वारा गणेश जी का चित्र भेंटकर कैबिनेट मंत्री का अभिनंदन किया गया। जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, नितिन गुप्ता, सोनू सैनी, वैभव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी