पुलिस ने किया 205 लोगों का चालान

कोरोना के बढ़ते पुन मामलों को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है पुलिस ने जगह जगह अभियान चलाकर मास्क के बिना घूम रहे लोगों के चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:36 PM (IST)
पुलिस ने किया 205 लोगों का चालान
पुलिस ने किया 205 लोगों का चालान

सहारनपुर जेएनएन। कोरोना के बढ़ते पुन मामलों को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है, पुलिस ने जगह जगह अभियान चलाकर मास्क के बिना घूम रहे लोगों के चालान काटे।

बुधवार को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोरोना के पुन: बढ़ते संक्रमण को लेकर चेकिग अभियान चलाया। चेकिग के दौरान पुलिस टीम ने ब्लाक कालोनी शहरी पुल, दिल्ली रोड पर बिना मास्क के घूम रहे 50 लोगों के चालान काटे। थाना प्रभारी ने बताया चेकिग अभियान जारी रहेगा।पुलिस टीम में एसएसआई कर्मवीर सिंह ,एस आई नवीन सैनी, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चिलकाना में मास्क लगाने को किया प्रेरित

चिलकाना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिये थाना पुलिस ने कई जगह वाहनों की जांच कर मास्क न लगाने वालों को प्रेरित किया। थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि चिलकाना बाईपास बस स्टैंड बैंक एवं मेन बाजार में मास्क न लगाने वाले 155 लोगों को मास्क न लगाने पर चालन कर जुर्माना वसूला। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त अभियान प्रतिदिन चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

दुसरे दिन प्रशिक्षण में अनुपस्थित 98 कार्मिकों पर होगी एफआईआर

सहारनपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने दूसरे दिन के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 25 पीठासीन अधिकारी, 16 मतदान अधिकारी प्रथम, 32 मतदान अधिकारी द्वितीय और 25 मतदान अधिकारी तृतीय सहित कुल 98 कर्मियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के निर्देश दिए है।

जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने गुरुवार को जनमंच में आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिन 25 पीठासीन अधिकारियों उनमें शालिनी पाण्डेय, मनोहर लाल, महेन्द्र सिंह, नीलम शर्मा, मोहम्मद अरशद, सबरा बलकिश, बलजीत कौर, शीषपाल, सुषमा शर्मा, सुनील कुमार शशीकांत, सुरेश पाल, अंजू गुप्ता, राकेश शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार मलिक, राकेश शर्मा, ओमपाल सिंह, वरूण कुमार, गुलराज राव, मांगे राम, अरूण कुमार वर्मा, आबिद तथा छोटे लाल के के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार 16 मतदान अधिकारी प्रथम, 32 मतदान अधिकारी द्वितीय, तथा 25 मतदान अधिकारी तृतीय के विरूद्ध भी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर एफआईआर कराये जाने के निर्देश दिए है।

chat bot
आपका साथी