पौधे लगाकर लिया रक्षा का संकल्प लिया

रविवार को अनेक संस्थाओं ने जगह-जगह पौधारोपण किया। इस अवसर पर स्कूल-कालेज व अन्य स्थानों पर हजारों फलदार व औषधिय पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:31 PM (IST)
पौधे लगाकर लिया रक्षा का संकल्प लिया
पौधे लगाकर लिया रक्षा का संकल्प लिया

सहारनपुर, जेएनएन। रविवार को अनेक संस्थाओं ने जगह-जगह पौधारोपण किया। इस अवसर पर स्कूल-कालेज व अन्य स्थानों पर हजारों फलदार व औषधिय पौधे लगाए गए। लाला किशन चंद राजकीय महाविद्यालय परिसर एवं आसपास 500 पौधों को रोपित कर शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वर्तिका ढिल्लन, डॉ सुनील कुमार, डॉ किशन स्वरूप राणा, सचिन गौतम, ामलाल, विश्वास चंद शर्मा, सोनू एवं सचिन खरे ने लक्ष्य प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। स्टाफ के लोगों ने पौधों की देखभाल का भी संकल्प लिया। उत्तम शुगर मिल शेरमऊ द्वारा एक हजार पौधे लगाए गए। मिल उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, जीएम प्रोडक्शन अरविद कुमार, मैनेजर एचआर अमित बंसल, मैनेजर एचआर आईपी यादव, केन ऑफिसर राजेश राठी आदि शामिल रहे। पूरन मल रामलाल डिग्री कालेज में भी रविवार को सैकड़ों पौधे लगाए गए। प्राचार्य डा. पवन बंसल, विनय गर्ग, अनिल कुमार, राकेश कुमार, अनुव्रत आर्य, धीरेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे। भाजपा नेता चौ. नक्षत्र सिंह ने भी बाइपास मार्ग स्थित शिव मंदिर पर पौधे लगाए। नकुड़: रविवार की दोपहर करीब एक बजे गांव बहादुरपुर के प्राथमिक स्कूल व ग्राम समाज की भूमि पर पर एसडीएम पूरन सिंह राणा व तहसीलदार देवेन्द्र सिंह ने पौधे रोपे। उन्होंने गांव वासियों को वृक्षों की महत्ता को भी विस्तार से समझाया। उन्होंने सभी लोगों को पौधों की देखभाल करने की भी अपील की। इस दौरान नीम,अमरूद, जामुन, आम, सिल्वरओक व पीपल आदि के पौधे रोपे गए। इसके अलावा गांव टाबर, सिरसका, लतीफपुर, नसरूल्लागढ, साहबामजरा व मोहीद्दीनपुर सहित कई अन्य गांवों में भी पौधारोपण किया गया है।

रामपुर मनिहारान: रविवार को गांव चकवाली में वनमहोत्सव अभियान के तहत वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रामपुर मनिहारान विधानसभा के भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये। वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ओमपाल सिंह राणा, ग्राम प्रधान नकुल ने भी सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। अभियान में वन दरोगा लाल सिंह, पूर्ण सहयोग देने की अपील की। नीरज ग्राम सेवक, डॉ विरेन्द्र, ज्ञान सिंह, ,राजा नरपेन्द्र सिंह, डॉ ओमकुमार उमरी का सहयोग रहा।

संवाद सूत्र,नानौता : स्थानीय राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि एक जुलाई से प्रारंभ हुए वृक्षारोपण सप्ताह के तहत कालेज प्रांगण में शहतूत, जामुन कटहल,गुड़ह, सागौन,अमरूद सहजन व सिल्वर ऑक आदि औषधीय एवं छायादार 500 पौधों का पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया गया। इस दौरान डा. प्रविन्द्र कुमार, डॉ योगेन्द्र कुमार, डॉ कुलदीप, डॉ गरिमा चौधरी,रीना आर्या, गोविन्दा, ओमकार आदि मौजूद रहे।

बड़गांव। रविवार को थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में अपनी पुलिस टीम के साथ थाना परिसर की भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के छाया व फलदार पौधों का रोपण किया। पौधा रोपण अभियान के तहत आम,जामुन, सागवान, नीम, व अमरूद सहित छाया व फलदार पौधों का रोपण किया गया है। इस मौके पर एसएसआई पुष्पेन्द्र नैन, एसआई प्रदीप यादव, एसआई राजीव शर्मा सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।

डिग्री कॉलेज में रोपे गये 500 पौधे

संवाद सहयोगी, देवबंद: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य के नेतृत्व में सागोन, नीम व आंवला जैसे औषधीय 500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। प्राचार्य डा. मोनिका सिंह, डा. गौरव बालियान, डा. मौ. आरिफ, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, लोकेश कुमार, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी