वीडियो कांफ्रेंसिग से ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

नानौता में लगभग दो महीना पूर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने के चलते शपथ लेने से वंचित रहे नानौता ब्लाक के 25 ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों एडीओ पंचायत राशिद अहमद द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:06 PM (IST)
वीडियो कांफ्रेंसिग से ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
वीडियो कांफ्रेंसिग से ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता में लगभग दो महीना पूर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने के चलते शपथ लेने से वंचित रहे नानौता ब्लाक के 25 ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों एडीओ पंचायत राशिद अहमद द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

उल्लेखनीय है कि नानौता ब्लाक में कुल 56 ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 15 अप्रैल को चुनाव हुआ था। जिस की मतगणना 2 मई को हुई थी। 25 मई को नवनिर्वाचित 31 प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी। जबकि रिक्त रहे ग्राम पंचायत सदस्यों के कोरम पूरा नहीं होने के चलते शपथ लेने से वंचित रहे नवनिर्वाचित 25 प्रधानों को शुक्रवार को एडीओ पंचायत राशिद अहमद द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिग के माध्यम से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ लेने वालों में नानौता देहात ग्राम प्रधान नीरज सिंह, बाबुपुरा प्रधान चौधरी बिलाल, सहित टिकरोल, खुडाना, छिछरौली, भारीदीनदारपुर, जेदपुरा, भैंसराऊ, मुश्कीपुर अनंतमऊ, कंजोली,सिजूड, कचराई, महेशपुर, कमालपुर बकडोली, भनेड़ा खेमचंद, इंद्रावली कल्याणपुर, दलहेड़ी, झबीरण, नन्हेड़ा कलां, नन्हेड़ा खुर्द, भटपुरा, शिमलाना, बहेड़ा आदि के नवनिर्वाचित प्रधान शामिल है।

योग शिक्षा व नशा मुक्ति के लिए कार्यक्रम आयोजित

गंगोह्र: कृष्णा इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को नशा मुक्ति एवं योग सप्ताह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को नशे से दूर रहने की अपील की गई।

कार्यक्रम का आरंभ नीरज गोयल, वरुण गर्ग, मुख्य अतिथि भानु प्रताप, डा. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के द्वारा योग प्रशिक्षक सोमेन्द्र जी ने नशा मुक्ति के संबद्ध मे जानकारी दी कि आज की नई पीढ़ी नशा मुक्त कैसे रह सकती हैं। योग एक ऐसी सुलभ और प्राकृतिक पद्धति हैं, जिसमें स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। उनकी टीम मे आए छोटे छोटे बच्चों ने योग कार्यक्रम मे शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक भानु प्रताप ने विद्यार्थियों को बताया की किसी भी अपराध के पीछे नशे का कितना आधिक योगदान हैं। नीरज गोयल ने विद्यार्थियों को स्वयं नशा मुक्त रहने और अपने आस पड़ोस के लोगों को नशा मुक्ति के लिये जागरूक करने और योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिये जागृत किया। महाविद्यालय प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को समाज को जागरूक करने व नशा मुक्ति अभियान मे पूर्ण सहयोग प्रदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सुमित रुहेला, अरुण शर्मा, विपुल भारद्वाज, अतीश वर्मा, पंकज धीमान, विपिन धीमान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी