गांधी कालोनी के लोगों ने नगर आयुक्त को बताई समस्याएं

महानगर के वार्ड-10 की गांधी कालोनी के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 08:54 AM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 08:54 AM (IST)
गांधी कालोनी के लोगों ने नगर आयुक्त को बताई समस्याएं
गांधी कालोनी के लोगों ने नगर आयुक्त को बताई समस्याएं

सहारनपुर, जेएनएन। महानगर के वार्ड-10 की गांधी कालोनी के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को गांधी कालोनी की गली नंबर एक से महिलाएं और पुरुष क्षेत्र में जल भराव व सड़क निर्माण आदि समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से मिले। उन्होंने अपनी समस्याओं से संबद्ध एक ज्ञापन भी नगरायुक्त को दिया। कहा कि छह साल से लगातार चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई उनकी नहीं सुन रहा है, उनकी गलियों में बारिश होने पर कई-कई फीट पानी भर जाता है। गली का एक हिस्सा बनाया गया है, लेकिन बाकी छोड़ दिया गया है। नगरायुक्त ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि वे तुरंत सड़क निर्माण के कार्य को पूरा कराएं। ज्ञापन देने वालों में राधा रावत, अमिता जैन, दीपक जैन, देवांश, सचिन कश्यप, रानी, सचिन कुमार, पूनम, कुसुम, संजय कुमार, सीमा, नरेन्द्र त्यागी, उमेश, माया, भारत भूषण आदि शामिल रहे। -मस्जिद निर्माण को बैठक में बनी रणनीति

सहारनपुर : द इस्लामिक फाउंडेशन सहारनपुर ट्रस्ट द्वारा बनाई जा रही कांच की मस्जिद को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता मोहम्मद अली ने बताया कि मस्जिद के निर्माण के लिए कोई चंदा बुक जारी नहीं की जाएगी। सोशल नेटवर्किंग के जरिए पैसा एकत्रित किया जाएगा। कोई भी एजेंट फिल्ड में नहीं छोड़ा जाएगा। इस दौरान बैठक में बताया गया कि मस्जिद निर्माण के चंदे के लिए जल्द ही एक वेबसाइट भी जारी की जाएगी। मस्जिद के निर्माण को गति देने के लिए समाजसेवी नवाब अंसारी को उत्तर प्रदेश, मोहम्मद नाजिम अहमद व सईद अहमद को उत्तराखंड, नूर आलम व सईक अहमद को हरियाणा व पंजाब, इंतखाब अली व रियाजूदीन को देहली, मुईनुदीन कादरी को तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बाकी प्रदेशों के प्रभारियों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी। बैठक में हाजी राशिद, नौशाद, दानिश, आमिर आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी