अलग-अलग आयोजित हुए शिविर में 215 लोगों ने किया रक्तदान

गंगोह में रविवार को अलग-अलग आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 215 लोगों ने रक्तदान किया। बारिश के बावजूद लोगों में रक्तदान के प्रति उत्साह बना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:20 PM (IST)
अलग-अलग आयोजित हुए शिविर में 215 लोगों ने किया रक्तदान
अलग-अलग आयोजित हुए शिविर में 215 लोगों ने किया रक्तदान

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में रविवार को अलग-अलग आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 215 लोगों ने रक्तदान किया। बारिश के बावजूद लोगों में रक्तदान के प्रति उत्साह बना रहा।

रविवार को कालेज मार्ग स्थित संगम गार्डन में ग्रीन वेलफेयर सोसायटी व शिव चौक स्थित रामलीला भवन में जयहिन्द सामाजिक संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया। संगम गार्डन में आयोजित शिविर का आरंभ बाबा बंशी वालों के चित्र के आगे दीप जला कर कुमार फौजी व उमेश गोयल ने किया। रविवार को सुबह से ही बूंदाबांदी आरंभ हो गई थी लेकिन रक्तदाताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। शामली से आई टीम ने रक्त संग्रह का कार्य आरंभ किया। टीम में डा. नूतन पांडेय, डा. दीपक चौहान, वाजिद अली, आकाश शर्मा आदि शामिल रहे। शिविर के दौरान 170 लोगों का पंजीकरण किया गया लेकिन 155 लोग ही रक्त दे पाए। ग्रीन वेलफेयर के अध्यक्ष सचिन गर्ग, आकाश छाबड़ा, अतुल बंसल, आसिफ, फहीम, अमित, मयंक, सुबोध, ओजस्वी ने सहयोग दिया। •िाला पंचायत सदस्य सुशील कमहेड़ा, श्याम परिवार, लायंस क्लब, सेवा भारती परिवार, बालाजी परिवार के लोग शामिल रहे। रामलीला भवन में आयोजित शिविर में रक्त संग्रह का कार्य जिला अस्पताल से आई टीम ने किया। टीम का नेतृत्व डा. वीके दत्ता ने किया जबकि जुनैद अहमद आबिद, सागू विश्वकर्मा, रेणुका आदि टीम में शामिल रहे। शिविर का आरंभ मां सरस्वती के आगे दीप जलाकर किया गया। शिविर के दौरान 75 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए जबकि 60 लोग रक्त दे पाए। शिविर में संस्था के अध्यक्ष दानिश अहमद, सचिव शुभम अग्रवाल, नितिन सिघल, विवेक सरदाना, रजत गोयल, दिनेश सैनी, शुभम तायल, निखिल बंसल, हर्षद बजाज, रजत शर्मा व सुहैल खान का सहयोग रहा। दोनों शिविर में भ्रमण के लिए सीएचसी प्रभारी डा. रोहित वालिया भी पहुंचे।

chat bot
आपका साथी