बिगड़ी बिजली व्यवस्था को सुचारू कराने की मांग

जड़ौदापांडा में बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर के नेताओं ने जेई को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में विद्युत समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:51 PM (IST)
बिगड़ी बिजली व्यवस्था को सुचारू कराने की मांग
बिगड़ी बिजली व्यवस्था को सुचारू कराने की मांग

सहारनपुर, जेएनएन। जड़ौदापांडा में बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर के नेताओं ने जेई को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में विद्युत समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

गांव किशनपुरा में बिजली घर परिसर में शनिवार शाम को भाकियू तोमर के प्रदेश महासचिव नवीन त्यागी व कार्यकर्ताओं के साथ बिजली घर पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूद जेई सुमित कुमार को ज्ञापन दिया कि किशनपुरा फीटर से लुकादड़ी गांव की लाइन हटवाई जाए, नीचे लटकी लाइन दुरुस्त की जाए, सड़क के बीच में आए पोल को हटवाएं और विद्युत बिलों में हो रही बढ़ोतरी की समस्या का निराकरण जल्द किया जाए। इस पर जेई ने उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद भाकियू तोमर के नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ वापस चले गए। इस दौरान सतीश भगत, पवन त्यागी, कपिल त्यागी, नीटू त्यागी, विश्वास त्यागी, बालेश त्यागी, अमित, सतेंद्र, राजेंद्र फौजी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी