स्मैक व मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक की मांग को लेकर महमूदपुर में पंचायत आयोजित

बेहट में स्मैक सहित मादक पदार्थों की बिक्री के धंधे के खिलाफ क्षेत्र के लोग अब जैसे मैदान में ही उतर आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:14 PM (IST)
स्मैक व मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक की मांग को लेकर महमूदपुर में पंचायत आयोजित
स्मैक व मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक की मांग को लेकर महमूदपुर में पंचायत आयोजित

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट में स्मैक सहित मादक पदार्थों की बिक्री के धंधे के खिलाफ क्षेत्र के लोग अब जैसे मैदान में ही उतर आए हैं। चार दिन पहले इसी को लेकर मिर्जापुर में महापंचायत के बाद शनिवार को इसी क्षेत्र के गांव महमूदपुर में भी पंचायत आयोजित की गई। जिसमें इस धंधे के खिलाफ आरपार की लड़ाई का एलान किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। जिस पर ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए।

गौरतलब है कि मादक पदार्थों की बिक्री व धड़ल्ले से पीने वालों की भरमार क्षेत्र के लिए नासूर बन चुकी है। अपने परिवार के युवाओं को इस धंधे से बचाने के लिए अब क्षेत्र का आम आदमी उठ खड़ा हुआ है। मिर्जापुर में इसी को लेकर चार दिन पहले महापंचायत आयोजित की गई थी। जिस पर एसएसपी डा. एस चनप्पा ने कड़ा कदम उठाते हुए थाना प्रभारी व दो उपनिरीक्षकों को लाइन का रास्ता दिखा दिया। एसएसपी शुरूआत से ही इस अवैध धंधे को लेकर जनपद की पुलिस को कड़े कदम उठाने के लिए निर्देशित करते आ रहे हैं। लेकिन पुलिस पुडियों में स्मैक का धंधा करने वालों के चालान करने से आगे नहीं बढ़ी। जिन्हें भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। शनिवार को गांव महमूदपुर में ग्रामवासियों ने पंचायत आहूत की। जिसमें वक्ताओं ने गांव में स्मैक व नशे की गोली तथा इंजेक्शन बेचे जाने पर रोक लगाने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम लगाने की मांग की है। इसके अलावा मांग की गई कि बड़े स्मैक तस्करों को क्राइम ब्रांच से पकड़वाया जाए, यही नहीं ग्रामीणों का कहना था कि शिकायत करने वालों को स्मैक का धंधा करने वाले लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पंचायत को ग्राम प्रधान पति चौधरी हारुम, पूर्व प्रधान चौधरी इस्त्याक, आलिम, हाशिम, ग्राम प्रधान फतेहउल्लापुर सतीश कुमार, मोहम्मद नवाब नादराणा, कारी शाहबान मिर्जापुर, मौलाना तालिब हसन आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी