आइआइएमटी कालेज में वेटलिफ्टिग प्रतियोगिता संपन्न

नागल में आइआइएमटी कालेज कोटा के प्रांगण में जिला स्तरीय वेटलिफ्टिग स्पर्धा हुई जिसका शुभारंभ योग गुरु भारत भूषण सपा विधायक संजय गर्ग एवं संस्था के कार्यकारी सचिव ईशु मित्तल ने श्री गणेश की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:56 PM (IST)
आइआइएमटी कालेज में वेटलिफ्टिग प्रतियोगिता संपन्न
आइआइएमटी कालेज में वेटलिफ्टिग प्रतियोगिता संपन्न

सहारनपुर, जेएनएन। नागल में आइआइएमटी कालेज कोटा के प्रांगण में जिला स्तरीय वेटलिफ्टिग स्पर्धा हुई, जिसका शुभारंभ योग गुरु भारत भूषण, सपा विधायक संजय गर्ग एवं संस्था के कार्यकारी सचिव ईशु मित्तल ने श्री गणेश की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए किया।

उन्होंने कहा कि देहात क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिताएं अत्यंत आवश्यक है, जिससे कि देहात में रहने वाले बच्चों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। कार्यक्रम में कबीर योग एकेडमी के बच्चों ने संगीतमय योग साधना पर अनेक योगा के करतब दिखाकर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। वेटलिफ्टिग प्रतियोगिता में विशाल पवार, विक्रांत मलिक, सक्षम चौधरी, सार्थक चौधरी, दीपक, रीटा, सलोनी, संतुष्टि ,रिमझिम ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर परचम लहराया। निर्णायक मंडल की भूमिका में संदीप राणा, नवाब सिंह एवं रेनू रानी रही। सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर योगेश दहिया, मिस एशिया संजना, एके गुप्ता, डा. सम्राट सिंह, परमजीत सिंह, आनंद भटनागर, सुनील स्वामी, सुरेश ग्रोवर, योगेंद्र कुमार, सोहन सिंह, सुरेश सक्सेना, विकास चौधरी, अरविद राठी, स्वीटी मलिक, आशुतोष, प्रशांत कुमार, विकास कुशवाहा, मनोज राणा आदि मौजूद रहे।

रघुनाथ बालाजी जनहित सेवा ट्रस्ट की कार्यकारिणी घोषित

देवबंद: रघुनाथ बालाजी जनहित सेवा ट्रस्ट द्वारा सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करते हुए अजय बंसल को संगठन का अध्यक्ष बनाया गया है।

मोहल्ला नेचलगढ़ स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में शनिवार को हुई बैठक में ट्रस्ट संस्थापक सभापति राधेश्याम माहेश्वरी की संस्तुति पर कार्यकारिणी का गठन करते हुए अजय बंसल को अध्यक्ष, अमित माहेश्वरी, शिव कुमार राणा, नरेंद्र बंसल, अरविद बंसल उपाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष विजय सिघल, उमेश सैनी संगठन मंत्री, कन्हैया बंसल संयुक्त महामंत्री, डा. अखिलेश जौहरी, अखिलेश बंसल, अमित कंसल मंत्री, अश्वनी सिघल कानूनी सलाहकार, रितेश बंसल संयुक्त महामंत्री/कानूनी सलाहकार, अश्वनी गर्ग मीडिया प्रभारी एवं धीरज कुमार व सचिन शर्मा को प्रचार मंत्री बनाया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान संरक्षक विजय गोयल, प्रदीप बंसल, कुलदीप गोयल, लोतीराम बंसल व अजय गर्ग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी