नोडल अधिकारी ने दिये डीडी कृषि का वेतन रोकने के निर्देश

सहारनपुर: अपर मुख्य सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी डा. पीवी जगनमोहन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:52 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने दिये डीडी कृषि का वेतन रोकने के निर्देश
नोडल अधिकारी ने दिये डीडी कृषि का वेतन रोकने के निर्देश

सहारनपुर: अपर मुख्य सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी डा. पीवी जगनमोहन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खेती का बीमा कराने वाले किसानों को शत-प्रतिशत लाभ न दिये जाने तथा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार न किये जाने पर उपनिदेशक कृषि प्रसार राकेश बाबू का वेतन रोकने के निर्देश दिये। शत प्रतिशत वसूली न होने पर जिला आबकारी अधिकारी का अगले माह वेतन रोकने के निर्देश दिये।

अपर मुख्य विकास अधिकारी डा. पीवी जगनमोहन मंगलवार को विकासभवन के सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव ने आबकारी विभाग को शत-प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में कमी पाये जाने पर जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे राजस्व में वसूली बढ़ाएं तथा हरियाणा बार्डर से प्रत्येक दशा में तस्करी रोके। स्टांप एवं पंजीयन विभाग की समीक्षा करते हुए बाकी बचे दो महीने में लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश एआईजी स्टाम्प आरपी ¨सह को दिये। परिवहन विभाग की समीक्षा कर सुधार लाने के निर्देश दिये।

¨सचाई विभाग की समीक्षा में स्पष्ट उत्तर न मिलने पर डीएम एवं सीडीओ को अलग से समीक्षा करने के निर्देश दिये। इस मौके पर दिव्यांगजन अधिकारी को जरूरतमंदो को ट्राई साइकिल वितरीत करने के अलावा, टीकाकरण, छात्रवृत्ति, पेशन, सामुहिक विवाह, समग्र ग्राम विकास योजना, मनरेगा, पेयजल, ओडीएफ, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, खाद्य सुरक्षा, न्यूनतम समर्थन मूल्य, अपशिष्ट प्रबन्धन, छात्राओं का पाठय पुस्तक, गन्ना मूल्य भुगतान, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, इनवे‌र्स्टस मीट, समाजिक वानिकी, प्रधान मंत्री आवास योजना आदि की गम्भीरता से समीक्षा की व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक से पहले सभी कमियों को अवश्य पूरा कर लें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही होगी।

उन्होंने इस मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की भी समीक्षा की व थाना समाधान दिवस, संगठित अपराधों पर कार्यवाही, अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की जानकारी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी रेनू तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र ¨सह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसके दूबे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के अलावा मण्डल व जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी