कंट्रोल रूम नहीं कर पा रहा कोरोना कंट्रोल

कोरोना के कहर को कम करने के लिए वैसे तो जिला प्रशासन ने कागजों में हर इंतजाम किया हुआ है लेकिन धरातल पर वह इंतजाम कितने खरे उतर रहे हैं यह केवल और केवल कोरोना के मरीज व उनके परिजन ही जानते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:23 PM (IST)
कंट्रोल रूम नहीं कर पा रहा कोरोना कंट्रोल
कंट्रोल रूम नहीं कर पा रहा कोरोना कंट्रोल

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना के कहर को कम करने के लिए वैसे तो जिला प्रशासन ने कागजों में हर इंतजाम किया हुआ है, लेकिन धरातल पर वह इंतजाम कितने खरे उतर रहे हैं यह केवल और केवल कोरोना के मरीज व उनके परिजन ही जानते हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों के लिए जिले में छह हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं। इन नंबरों पर कोरोना के मरीज हर जानकारी हासिल कर सकते हैं। शिकायत कर सकते हैं।

दैनिक जागरण ने जब छह नंबरों पर फोन किए तो तीन नंबर पर रिसीव हुए, लेकिन तीन नंबरों में से दो उठाए नहीं गए और एक नंबर काफी देर तक बिजी आता रहा। लग रहा था कि इस लैंडलाइन नंबर को उठाकर रखा हुआ था।

--

यह हैं जारी किए गए नंबर

जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए नंबर 01322-723344, 01322-723345, 01322-720888 पर जब फोन किया गया तो पहले दो नंबरों को उठाया नहीं गया। इन नंबरों पर घंटी जाती रही। जब तीसरे नंबर पर फोन किया गया तो वह बिजी आता रहा है। ऐसा लग रहा था जैसे इस नंबर के रिसीवर को उठाकर रखा हुआ है। वही बाकी 01222-723971, 9389793202, 9456002230 नंबरों पर फोन को उठाया गया और इन नंबरों पर हेल्प करने की बात भी कही गई।

---

अधिकतर होम क्वारंटाइन वालों की शिकायत

जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया हुआ है। यहां पर अधिकतर वह लोग फोन करते हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन किया हुआ है। यहां पर जब कोरोना से जुड़ी समस्या को बताया जाता है तो वह बोलते हैं कि वह केवल उन लोगों की मदद कर रहे हैं, जो होम क्वारंटाइन हैं। होम क्वारंटाइन लोग यहां पर साफ-सफाई, नगर निगम से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। इन्होंने कहा--

कंट्रोल रूम के सभी नंबर चालू हालत में हैं। यदि यह नंबर नहीं उठ रहे हैं तो कंट्रोल रूम के कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी। इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

-अखिलेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी