आजाद हिद सरकार गठन की वर्षगांठ पर लिया अखंड भारत निर्माण का संकल्प

देवबंद में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा आजाद हिद सरकार के गठन की 7

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:35 PM (IST)
आजाद हिद सरकार गठन की वर्षगांठ पर लिया अखंड भारत निर्माण का संकल्प
आजाद हिद सरकार गठन की वर्षगांठ पर लिया अखंड भारत निर्माण का संकल्प

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा आजाद हिद सरकार के गठन की 78वीं वर्षगांठ अखंड भारत स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान ध्वजारोहण कर अखंड भारत का संकल्प लिया गया।

गुरुवार को गांव बंहेड़ा खास में हुए कार्यक्रम में मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि 21 अक्टूबर 1943 को सिगापुर में सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बनाई, जिसे जापान ने 23 अक्टूबर 1943 को मान्यता दी। सुभाष चंद्र बोस आजाद हिद सरकार के पहले प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भी थे। इस दिन हमें अखंड भारत का संकल्प लेना चाहिए। अखंड भारत निर्माण ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस समेत सभी क्रांतिकारियों को हम भारतीयों की और से सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस मौके पर राव मारूफ, नुसरत अली, राव मुदस्सिर, मुंशी गय्यूर, इसरार अहमद, अखलाक अहमद आदि मौजूद रहे।

जागरूकता अभियान में सरकारी योजनाओं की डोर टू डोर जानकारी

सहारनपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में खलासी लाइन में मजदूरों के पंजीकरण शिविर में राजमिस्त्री, मजदूर, रेहडीवाले, रिक्शा वाले सब्जी वालों को प्राधिकरण द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है। डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत लोगों से मिलकर उनको कानूनी सहायता के बारे में बताया गया तथा पैंपलेट वितरित किए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ग्राम ज्ञानागढ़ में लगे विधिक साक्षरता शिविर में सेक्टर आठ के पार्षद अनिलकुमार उर्फ पप्पू, राजस्व निरीक्षक नगर निगम विकास कुमार, निरीक्षक सफाई एवं खाद्य सोमकुमार, विक्रांत, सीताराम, प्रवीण कुमार हाजी काला आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। तहसील विधिक सेवा समिति देवबन्द, नकुड, बेहट, सदर एवं रामपुर मनिहारान में भी विधिक साक्षरता एवं डोर डोर टू डोर के कार्यक्रम आयोजित किये गये। सामाजिक संस्थाओं, आशाओं, आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी गांव-गांव डोर टू डोर जाकर जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी