दारुल उलूम परिसर में अवैध निर्माण को लेकर बजरंग दल ने सीएम को भेजा पत्र

देवबंद में बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दारुल उलूम परिसर में मानचित्र स्वीकृति के बिना कई भवनों के निर्माण और मामले में सहयुक्त नियोजक मेरठ द्वारा सही गणनाकर शमन शुल्क तय किए जाने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:29 PM (IST)
दारुल उलूम परिसर में अवैध निर्माण को लेकर बजरंग दल ने सीएम को भेजा पत्र
दारुल उलूम परिसर में अवैध निर्माण को लेकर बजरंग दल ने सीएम को भेजा पत्र

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दारुल उलूम परिसर में मानचित्र स्वीकृति के बिना कई भवनों के निर्माण और मामले में सहयुक्त नियोजक मेरठ द्वारा सही गणनाकर शमन शुल्क तय किए जाने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने कहा कि कई वर्ष पूर्व उन्होंने दारुल उलूम में निर्माणाधीन पुस्तकालय समेत अन्य कई निर्माण कार्य बिना मानचित्र कराए जाने की शिकायत भी शासन से की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच कर कई निर्माण कार्यों की कंपाउंडिग कराई थी। गत 15 जुलाई को आरटीआइ के तहत प्रशासन ने उन्हें जानकारी दी कि दारुल उलूम द्वारा अग्रिम धनराशि के रूप में अभी तक 25 लाख रुपये का जुर्माना जमा कराया जा चुका है। साथ ही कंपाउंडिग और शमन शुल्क की गणना के लिए सहयुक्त नियोजक मेरठ कार्यालय को नौ पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन कई शिकायतों के बाद भी गणना नहीं की जा रही है।

अब गुरुवार को उन्होंने सहयुक्त नियोजक मेरठ की शिकायत सीएम से पत्र के माध्यम से की है। पत्र में तकनीकी परीक्षण कर शमन शुल्कों की सही गणना कराए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आदेश पारित किए जाने की मांग की गई है।

चार दिन से अंधेरे में डूबा अब्दायलपुर गांव

जड़ौदापांडा: ट्रांसफार्मर फुंक जाने से क्षेत्र के गांव अब्दायलपुर में चार दिनों से अंधेरा छाया हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से गांव में नया ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की है।

आकाशीय बिजली गिरने से थाना क्षेत्र के गांव अब्दायलपुर का चार दिन पूर्व बिजली का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जिससे पिछले चार दिनों से पूरा गाव अंधेरे में डूबा है। इससे परेशान ग्रामीण अमित, सोनू शर्मा, प्रवेश कुमार, फुरकान अली, मुकेश शर्मा, राजपाल धीमान, मामराज आदि ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही व उदासीनता के कारण अभी तक गांव में नया ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है, जिसके चलते ग्रामीण अंधेरे में रहने का मजबूर हैं।

ग्रामीण विद्युत विभाग के चार दिन से लगातार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों सुनवाई नहीं कर रहे। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से गांव में नया ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की है। इस मामले में जेई विष्णु कठोरिया का कहना है कि ट्रांसफार्मर फुंकने का गुरुवार को ही पता चला है जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी