एनआरएमयू ने प्रदर्शन कर मनाया धिक्कार दिवस

सहारनपुर जेएनएन। नारदर्न रेलवे मैन्स यूनियन ने एआइआरएफ के आह्वान पर सरकार द्वारा संगठन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:16 PM (IST)
एनआरएमयू ने प्रदर्शन कर मनाया धिक्कार दिवस
एनआरएमयू ने प्रदर्शन कर मनाया धिक्कार दिवस

सहारनपुर जेएनएन। नारदर्न रेलवे मैन्स यूनियन ने एआइआरएफ के आह्वान पर सरकार द्वारा संगठन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा का फोन टेप कराने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर धिक्कार दिवस मनाया।

यूनियन सचिव कामरेड परमजीत सिंह के नेतृत्व में एनआरएमयू की दोनों शाखाओं से जुड़े रेल कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कामरेड परमजीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों के फोन टेप करा गिरा हुआ कृत्य करने में लगी है, जिसका तमाम रेल कर्मचारी एकजुटता से विरोध करते है। कामरेड अवतार सिंह ने कहा कि फोन टेप कराना हर किसी की निजी जिदगी का हरण कर दखल देना है तथा देश के साथ धोखा है। सरकार की इस प्रकार की गलत नीतियों का सभी को विरोध करना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान रेल कर्मचारियों ने रेलवे के निजीकरण व एनपीएस का भी विरोध किया। इस दौरान सुधीर कुमार, विपिन कुमार, कुलदीप, श्रवण सिंह, अंकित कुमार सुलतान अहमद, आमिर मनोज, राजकुमार, दुष्यंतर, अनूप कुमार, दीपक, गुलशन, उत्सव सेठ, जितेन्द्र, बसंत आदि मौजूद रहे।

दैनिक यात्रियों ने की सरसावा स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों के स्टापेज की मांग

सरसावा: कोरोना महामारी को लेकर गत दो साल से रेलवे स्टेशन सरसावा पर कोई भी पैसेंजर रेल नहीं रुक रही, इससे खासकर हरियाणा यमुना नगर जाने वाले छात्र छात्राओं, दैनिक दिहाड़ी वाले मजदूरों व अन्य यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। दैनिक यात्रियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन में पैसेंजर ट्रनों को सरसावा में रोकने की मांग की गई।

सोमवार सुबह दस बजे रेलवे स्टेशन के बाहर दैनिक यात्री एकत्र हुए। प्रतिदिन हरियाणा जाने वाले मजदूरों, कर्मचारियों, छात्र, रिक्शा चालकों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सरसावा रेलवे स्टेशन पर तैनात अधीक्षक राजकुमार तथा थानाध्यक्ष धर्मेद्र सिंह को सौंपा, जिसमें बताया गया कि गत दो सालों से सरसावा रेलवे स्टेशन पर कोई भी पैसेंजर रेल नहीं रूक रही, जिससे विशेष कर हरियाणा जाने वाले मजदूरों फैक्ट्री व विभिन्न कार्यालय में काम करने वालों को भारी परेशानी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पैसेंजर रेलों के न रुकने से रेलवे स्टेशन के समीप दुकानदारों रिक्शा चालकों आदि का धंधा भी चौपट हो गया है। इससे परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल कुमार, सोमपाल, जोगेंद्र, इंतजार, आरिफ, राजकुमार, प्रमोद, मेवाराम, मांगे राम, तेजपाल, अवनीश, राजपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी