पौने तीन माह बीतने के बाद भी बालक का सुराग नहीं

गांव डबकोला निवासी लापता हुए दो वर्षीय बालक साद का घटना के पौने तीन माह बाद भी सुराग नहीं लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:00 PM (IST)
पौने तीन माह बीतने के बाद भी बालक का सुराग नहीं
पौने तीन माह बीतने के बाद भी बालक का सुराग नहीं

सहारनपुर, जेएनएन। गांव डबकोला निवासी लापता हुए दो वर्षीय बालक साद घटना के पौने तीन माह बाद भी सुराग नहीं लगा है। मानों जैसे यह मामला अब अनसुलझी पहेली बन गया हो।

मामले में पुलिस विवेचना का आलम यह है कि कोतवाली पुलिस पौने तीन माह पहले लापता हुए बालक की अभी तक परछाई भी तलाश नहीं कर सकी है। बता दें कि बीती 27 अगस्त को गांव डबकोला निवासी दो वर्षीय मासूम बालक साद लापता हुआ था। उस समय क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फैल रही थी। हालांकि पुलिस ने उस वक्त बालक की तलाश में पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन हुआ कुछ नहीं। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र के नेतृत्व में दो दिन तक जबरदस्त अभियान भी चला था। इसके बाद आरआरएफ को भी तलाशी अभियान में लगाया गया था

मामले में सीओ अजेय शर्मा का कहना है कि बालक की तलाश की जा रही है। दोषी जो भी होगा। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी