अधिकांश दिखा रहे समझदारी, कुछ बरत रहे लापरवाही

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए दो दिन की साप्ताहिक बंदी में अधिकांश लोग नियमों का पालन कर रहे हैं तो कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस भी शांत बैठी है। सुबह के समय सड़कों पर भीड़ नजर आती है। भीड़ का आलम इस कदर रहता है कि वायरस की चेन टूटने के बजाए बढ़ने का खतरा फिर बढ़ सकता है। सड़कों पर खूब वाहन दौड़ रहे हैं। दोपहर के बाद कुछ भीड़ हल्की दिखती है। सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम हो जाती है। सब्जी मंडी और रोडवेज बस स्टैंड की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डा. एस चन्नपा ने जिले के लोगों से अपील की है कि सभी लोग गाइडलाइन का पालन करें। रोडवेज बस स्टैंड पर नहीं थम रही लापरवाही रोडवेज की बसों में न तो सैनिटाइजर की कोई सुविधा है और न ही सवारियों को नियमों के तहत बैठाने की। इसके अलावा ज्यादातर चालक-परिचालक बिना मास्क के दिख रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:11 PM (IST)
अधिकांश दिखा रहे समझदारी, कुछ बरत रहे लापरवाही
अधिकांश दिखा रहे समझदारी, कुछ बरत रहे लापरवाही

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए दो दिन की साप्ताहिक बंदी में अधिकांश लोग नियमों का पालन कर रहे हैं तो कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस भी शांत बैठी है। सुबह के समय सड़कों पर भीड़ नजर आती है। भीड़ का आलम इस कदर रहता है कि वायरस की चेन टूटने के बजाए बढ़ने का खतरा फिर बढ़ सकता है। सड़कों पर खूब वाहन दौड़ रहे हैं। दोपहर के बाद कुछ भीड़ हल्की दिखती है। सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम हो जाती है। सब्जी मंडी और रोडवेज बस स्टैंड की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डा. एस चन्नपा ने जिले के लोगों से अपील की है कि सभी लोग गाइडलाइन का पालन करें। रोडवेज बस स्टैंड पर नहीं थम रही लापरवाही

रोडवेज की बसों में न तो सैनिटाइजर की कोई सुविधा है और न ही सवारियों को नियमों के तहत बैठाने की। इसके अलावा ज्यादातर चालक-परिचालक बिना मास्क के दिख रहे हैं। सब्जी मंडी और फल की दुकान पर भीड़

शहर से लेकर देहात तक में सब्जी मंडी में सुबह के सात बजे से भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। यहां पर खुद आढ़ती और ग्राहक दोनों ही न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं। फल विक्रेता जो गली-मोहल्लों में जाकर फलों को बेच रहे हैं, उनके चेहरे पर मास्क नहीं होता है। यह लोग संक्रमण को और बढ़ा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी