नवनिर्वाचित प्रधान ने सफाई अभियान चला कोविड के प्रति जागरूक किया

अंबेहटा नगर के निकटवर्ती ग्राम रंढ़ेडी के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव मे सफाई अभियान चला कर कोविड-19 के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रधान पति प्रोफेसर अनुज चौधरी ने गांव के स्वच्छ अभियान के अंतर्गत गांव की विभिन्न गलियों मे जाकर नालियां व नाले साफ किये।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:25 PM (IST)
नवनिर्वाचित प्रधान ने सफाई अभियान चला कोविड के प्रति जागरूक किया
नवनिर्वाचित प्रधान ने सफाई अभियान चला कोविड के प्रति जागरूक किया

सहारनपुर, जेएनएन। अंबेहटा नगर के निकटवर्ती ग्राम रंढ़ेडी के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव मे सफाई अभियान चला कर कोविड-19 के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रधान पति प्रोफेसर अनुज चौधरी ने गांव के स्वच्छ अभियान के अंतर्गत गांव की विभिन्न गलियों मे जाकर नालियां व नाले साफ किये। उन्होंने ग्रामीणो को जागरूक करते हुये कहा कि कोरोना जैसी महामारी का इलाज मात्र बचाव है। घर व घर से बाहर सफाई का विशेष ध्यान रखे। पानी एकत्र ना होने दे। गर्म पानी पिये व भाप ले। अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। मास्क लगाये व शारीरिक दूरी का पालन करे।इस दौरान मास्टर सिताब सिंह,मामचंद पीटीआई, देवीसिंह, चौ. मेनपाल, रितेंद्र, चौ बाबूराम, संजय, सन्नी, रवि, जयपाल, रविद्र, डा. ओम सिंह, गुलाब सिंह व सतीश आदि मौजूद रहे।

कोरोना व लक्षण के चलते दो की मौत

संवाद सूत्र, अंबेहटा: नगर में शनिवार को कोरोना व अन्य लक्षण के चलते दो लोगों की मौत हो गई है। शवों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया।

बावन वर्षीय नवीन मित्तल निवासी मोहल्ला साबूतराय की तबीयत एक सप्ताह से थी। गंभीर होने पर शुक्रवार को उसे पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई है। बता दें कि नवीन ने कोविड की पहली डोज ले रखी थी।

उधर, मोहल्ला गुजरान निवासी आशीष जैन की भी शनिवार सुबह बुखार से मौत हो गई। आशीष के भाई रिकू जैन ने बताया कि आशीष करीब 20 दिन से अपने परिवार के साथ साहिबाबाद (गाजियाबाद) में रह रहा था। आशीष को कई दिन से बुखार था, जिसका उपचार निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। शनिवार को तबियत ज्यादा बिगड़ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों शवों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कस्बे के श्मशान घाट मे किया गया है।

chat bot
आपका साथी