मुख्यमंत्री के जाते ही फिर लापरवाही, ऐसे कैसे हारेगा कोरोना

24 मई तक प्रदेश सरकार ने लाकडाउन किया हुआ है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। सोमवार को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे। इसलिए सड़कों पर पुलिस ने सख्त पहरा लगा रखा। बाजारों को भी नहीं खुलने दिया था। पहली बार लगा था कि लाकडाउन का पालन हो रहा है लेकिन सोमवार की शाम को जैसे ही मुख्यमंत्री शहर से गए तो फिर से सड़कों पर लापरवाही दिखने लगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:34 PM (IST)
मुख्यमंत्री के जाते ही फिर लापरवाही, ऐसे कैसे हारेगा कोरोना
मुख्यमंत्री के जाते ही फिर लापरवाही, ऐसे कैसे हारेगा कोरोना

सहारनपुर, जेएनएन। 24 मई तक प्रदेश सरकार ने लाकडाउन किया हुआ है, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। सोमवार को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे। इसलिए सड़कों पर पुलिस ने सख्त पहरा लगा रखा। बाजारों को भी नहीं खुलने दिया था। पहली बार लगा था कि लाकडाउन का पालन हो रहा है, लेकिन सोमवार की शाम को जैसे ही मुख्यमंत्री शहर से गए तो फिर से सड़कों पर लापरवाही दिखने लगी। मंगलवार की सुबह तो लापरवाही की हद हो गई। सब्जी मंडी से लेकर बाजारों तक खूब भीड़ उमड़ पड़ी। आइए बताएं कि कहां-कहां पर लापरवाही दिखी। घंटाघर चौराहे पर रही जाम जैसी स्थिति

शहर का दिन कहा जाने वाला और सबसे व्यस्त क्षेत्र घंटाघर है। यहां पर पुलिस की भी 24 घंटे ड्यूटी रहती है। मंगलवार को यहां का नजारा बदला हुआ नजर आया। सुबह के समय से ही नेहरू मार्केट, मोरगंज बाजार में जाने वाले रोड पर जाम की स्थिति रही। पुलिस भी मूकदर्शक बनकर देखती रही। जबकि सोमवार को यहां पर परिदा भी नहीं दिख रहा था। मंगलवार को हुई यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। सब्जी मंडी में फिर से वही हालात

सोमवार को सब्जी मंडी से लेकर फल मंडी तक में नियमों का पालन हो रहा था, क्योंकि पुलिस ने हिदायत दी हुई थी। पुलिस खुद भी खड़ी थी, लेकिन मंगलवार को ऐसा कुछ नहीं दिखा। मंगलवार को सब्जी मंडी में सुबह के सात बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक भीड़ रही। यहां पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया। बिना मास्क के भी लोग दिखे। सैनिटाइजर आदि की कोई व्यवस्था नहीं थी। रोडवेज बस स्टैंड पर लापरवाही बरकरार

मुख्यमंत्री के शहर में होने के कारण सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड पर भी सख्ती दिखी थी, लेकिन मंगलवार को फिर से वहीं हाल हो गया। यहां पर फल विक्रेता से लेकर रोडवेज के चालक और परिचालक लापरवाही करते हुए दिखे। बस में 100 फीसद सवारियों को भरकर दूसरे जिलों के लिए निकाला गया। चालक और परिचालक बिना मास्क के दिखे। ---

जहां-जहां पर मंगलवार को लापरवाही हुई है। संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया जाएगा। लाकडाउन का सख्ती के साथ पालन करने के आदेश हैं। जिसने भी लापरवाही की है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-डा. एस चन्नपा, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी