एनडी पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

गंगोह में नामदेव पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर आयोजित यज्ञ में विश्व कल्याण व कोरोना विनाश की प्रार्थना की गई है। शनिवार को स्कूल परिसर में हुए यज्ञ में केवल प्रबंध तंत्र के लोग व अध्यापक ही शामिल हुए जिन्होंने यज्ञ में आहुतियां डालीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:12 PM (IST)
एनडी पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस
एनडी पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में नामदेव पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर आयोजित यज्ञ में विश्व कल्याण व कोरोना विनाश की प्रार्थना की गई है।

शनिवार को स्कूल परिसर में हुए यज्ञ में केवल प्रबंध तंत्र के लोग व अध्यापक ही शामिल हुए, जिन्होंने यज्ञ में आहुतियां डालीं। यज्ञ के यजमान पंकज नामदेव व रजनी राजपूत रहे। इस अवसर पंकज नामदेव, रुचि राजपूत, मुनेश नामदेव, उप प्रधानाचार्य सचिन शर्मा, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार, मनोज कौशिक, प्रवीण कुमार, नेहा शर्मा, निखिल, नेहा, अरविद शर्मा, अरुणा, मयंक शर्मा एवं अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर किया मंथन

गंगोह: एडब्लूएस ने आइईए-प्रकाश भारती के साथ मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्रीय वेब श्रृंखला के प्रथम प्रीमियर वर्चुअल इवेंट को संचालित किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किए गए उपाय एवं विभिन्न नीतियों पर चर्चा करने को उत्तर भारत में सत्रों का आयोजन किया गया।

मुख्य सचिव पंजाब सरकार विनी महाजन मुख्यअतिथि रहे, डा. नरेश चंद सम्मानित अतिथि रहे। इंस्टीट्यूशन आफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर्स द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम समन्वयक प्रो. इन्द्रप्रीत कौर, सचिव प्रकाश भारती पीईएस-आईएएस दिल्ली चैप्टर रही।

इस अवसर पर नौकरशाहों, कुलपतियों, निदेशकों एवं शिक्षाविदों के साथ-साथ तकनीकी उद्योगों एवं सम्बन्धित क्षेत्र के नियामक संस्थाओं ने शिक्षा में प्रौद्यौगिकी को साथ लाने के लिए किये जाने वाले उपायों पर विचार विमर्श किया। डा. मधु चितकारा चांसलर, चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब, पूजा अग्रवाल प्रो. चांसलर एसआरएमयू लखनऊ, प्रो प्रीति बजाज कुलपति गलगोटिया यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा, नीरज चंडाला संयुक्त निदेशक, आईटी विभाग, हिमाचल सरकार, कुंवर शेखर विजेन्द्र कुलाधिपति, शोभित विश्वविद्यालय, प्रो. राजेन्द्र कुमार अनायथ कुलपति डीएसआरयूएसटी मुरथल, सुनील पीपी (अमेजन इंटरनेट सेवा), प्रो. शैलेष जैन निदेशक एसएलआइईटी लोंगोवाल, प्रो. आर.ए. गुप्ता कुलपति, राजस्थान तकनीकि विश्वविद्यालय, कोटा, प्रो. मनोज अरोड़ा कुलपति बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी