भंडारे के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

गांधी कालोनी बाबा लाल दास रोड स्थित श्री शिव मंदिर में चल रहा श्री लक्ष्मी नारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर प्रांगण जीर्णोद्धार समारोह रविवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 11:04 PM (IST)
भंडारे के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
भंडारे के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

सहारनपुर, जेएनएन। गांधी कालोनी, बाबा लाल दास रोड स्थित श्री शिव मंदिर में चल रहा श्री लक्ष्मी नारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर प्रांगण जीर्णोद्धार समारोह रविवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया।

मुख्य यजमान नरेंद्र गुप्ता एवं द्रोपदी देवी द्वारा आयोजित सात दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विद्वान पंडितों ने प्रतिदिन सुबह के समय विधि-विधान से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। शाम के समय प्रतिदिन संगीतमय भजन कीर्तन कर प्रभु का गुणगान किया गया। रविवार को अंतिम दिन विधि-विधान के साथ देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ हवन किया। इसके बाद विधि-विधान के साथ श्री लक्ष्मी नारायण की भव्य मूर्तियों की प्रतिष्ठापना की गई और अंत में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में पार्षद भूरा सिंह प्रजापति, मुख्य यजमान नरेन्द्र कुमार गुप्ता व द्रौपदी देवी के अलावा मित्रसैन चौहान, संजय मित्तल, राजीव गर्ग, मुनीष शर्मा, रमेश चंद गुप्ता, नरेश चंद गुप्ता, सुरेश चंद बंसल, अभिषेक बंसल, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

शिक्षकों की समस्याओं का जल्द हो निस्तारण

सहारनपुर : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हेम सिंह पुंडीर ने प्रदेश सरकार से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण जल्द कराने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों व शिक्षक नेताओं की बैठक के बाद मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में पुंडीर ने नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, सभी शिक्षकों को निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन एवं सेवा शर्ते लागू करने, फ्रीज किए महंगाई भत्ते पुन: शुरू करने, शिक्षकों के स्थानांतरण नीति में संशोधन कर सरल बनाने तथा विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर व व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्ण कालिक शिक्षक का दर्जा व पूर्ण वेतन दिलाने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी