मिर्जापुर पुलिस ने 700 ग्राम चरस के साथ तीन को किया गिरफ्तार

बेहट थाना मिर्जापुर पुलिस ने क्षेत्र में लांडापुल के पास चेकिग के दौरान तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है जिनके कब्जे से 700 ग्राम चरस भी बरामद की गई। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:01 PM (IST)
मिर्जापुर पुलिस ने 700 ग्राम चरस के साथ तीन को किया गिरफ्तार
मिर्जापुर पुलिस ने 700 ग्राम चरस के साथ तीन को किया गिरफ्तार

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट थाना मिर्जापुर पुलिस ने क्षेत्र में लांडापुल के पास चेकिग के दौरान तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके कब्जे से 700 ग्राम चरस भी बरामद की गई। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

मिर्जापुर इंस्पेक्टर अजय को श्रोतिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस ने लांडा पुल के पास से तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनकी जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से 700 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गये तीनों लोगों ने अपने नाम आमिर पुत्र नफीस हाल निवासी हक्कान शाह कालोनी कुतुबशेर मूल निवासी गांव घान्ना कोतवाली देहात, सादिक पुत्र आमिल निवासी गांव घन्ना व भूरा पुत्र असगर निवासी मिर्जापुर बताए। तीनों के खिलाफ मादक पदार्थों की बिक्री की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाने से इस मामले में महिला सहित दो को छोड़े जाने की चर्चा को एसएसआई सतीश कुमार ने बेबुनियाद बताया। बेहट कोतवाली इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव दाऊदपुरा बस अड्डे के पास से अथर उर्फ वसीम पुत्र अख्तर निवासी ताजपुरा को हिरासत में लिया गया। जिसकी तलाशी में दो किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

राजकीय पीजी कालेज में क्विज प्रतियोगिता आयोजित

गंगोह: लाला किशन चंद राजकीय पीजी कालेज में मंगलवार को अमृत महोत्सव को लेकर क्विज संपन्न हुई, जिसका शुभारंभ प्राचार्या डा. वृतिका ढिल्लन द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप जलाकर किया गया। अमृत महोत्सव 2021 के अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों में क्विज प्रतियोगिता कराई गयी। क्विज कंपटीशन का विषय था स्वतंत्रता संग्राम। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों से स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए सवाल पूछे गए। विद्यार्थियों को दो टीमों में बांटा गया। टीम ए और टीम बी जिसमें टीम बी विजेता रही। प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी शिवम शर्मा, चिनेश, प्रद्युम्न, जूली, मुस्कान, रमशा, सिदरा, मौसम, शबनम, सानिया, रुक्सार, प्रीति, आवेश, सादिक़, तानिया, नीशू और तं•ाीम आदि रहे। सवाल मुख्यत: भारत छोड़ो आंदोलन, असहयोग आंदोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 1857 की क्रांति तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, आजाद हिद फौज, जलियांवाला बाग हत्याकांड, चौरी चौरा, काकोरी, साइमन कमीशन, संविधान आदि जैसे विषयों पर पूछे गए। कार्यक्रम का संचालन डा. आरती उपाध्याय एवं अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डाक्टर वर्तिका ढिल्लन द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी