कोतवाल ने कराया ग्राम प्रधानों व चौकीदारों को कर्तव्य बोध

गंगोह(सहारनपुर): कोतवाली में आयोजित ग्राम प्रधानों व अन्य की बैठक में नए आए कोतवाली प्रभारी न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:45 PM (IST)
कोतवाल ने कराया ग्राम प्रधानों व चौकीदारों को कर्तव्य बोध
कोतवाल ने कराया ग्राम प्रधानों व चौकीदारों को कर्तव्य बोध

गंगोह(सहारनपुर): कोतवाली में आयोजित ग्राम प्रधानों व अन्य की बैठक में नए आए कोतवाली प्रभारी ने कहा कि वह लोग पुलिस का सहयोग करें। कहा कि अपराधी को किसी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

कोतवाली प्रांगण मे प्रधानों व चौकीदारों की बैठक मे कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार ¨सह ने कहा कि बिना जनता के सहयोग के पुलिस अधूरी है। कहा कि आप सभी पुलिस के सहयोगी है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार क्षेत्र को अपराध मुक्त रखा जाएगा। कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में कोई भी अपराधिक घटना करता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने गो कशी व नशे का कारोबार करने वालों को भी चेतावनी दी।

ग्राम प्रधानों व चौकीदारों को कहा कि क्षेत्र मे गौकशी व स्मैक का धंधा करने वालों की तुरंत सुचना थाने पर दे। गौकशी करनेवाले को बक्शा नहीं जाएगा। वही सट्टा व नशे का कारोबार करने वालों को जेल भेजा जाएगा। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि यह भूमि सूफी संतों की भूमि है इसलिए सभी उनके संदेशों को जीवन में उतारे तथा उन पर अमल करें। इस दौरान संजय प्रधान कम्हेडा, प्रदीप मैनपुरा, नीरज, मनोज, इमरान, इकराम, वेदपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी