दीपावली के पांच दिन शेष, सजने लगीं दुकानें

गंगोह में दीपावली में पांच दिन शेष हैं और इसके लिए बाजारों में दुकानें सजने लगी हैं। मिट्टी की मूर्तियां बेचने वालों ने अपनी दुकानें लगानी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:21 AM (IST)
दीपावली के पांच दिन शेष, सजने लगीं दुकानें
दीपावली के पांच दिन शेष, सजने लगीं दुकानें

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में दीपावली में पांच दिन शेष हैं और इसके लिए बाजारों में दुकानें सजने लगी हैं। मिट्टी की मूर्तियां बेचने वालों ने अपनी दुकानें लगानी शुरू कर दी है। वहीं हलवाइयों ने भी पर्व के मद्देनजर बतासे व खांड के खिलौने बनाने शुरू कर दिए हैं। बाजार में इन दिनों सूखे मेवों के आकर्षक गिफ्ट पैक भी उपलब्ध हैं। हालांकि गंगोह का बाजार किसानों पर आधारित है, और इसके चलते यहां गिफ्ट आइटमों की बिक्री कमी ही होती है। वहीं किसान भी अभी कृषि कार्य में लगा है। बकाया भुगतान न होने से ग्रामीण उपभोक्ता बाजार का कम ही रुख कर रहा है। हालांकि व्यापारी उम्मीद जता रहे हैं कि धनतेरहस से पूर्व ही ग्राहक बाजार का रूख करेंगे।

chat bot
आपका साथी