देशहित को समर्पित रहने की शपथ ली

देवबंद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान शिक्षकों व छात्रों ने देशहित में समर्पित रहने की शपथ ग्रहण की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:52 PM (IST)
देशहित को समर्पित रहने की शपथ ली
देशहित को समर्पित रहने की शपथ ली

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान शिक्षकों व छात्रों ने देशहित में समर्पित रहने की शपथ ग्रहण की।

मेपल्स एकेडमी में प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी ने एकता की शपथ ग्रहण कराई। आरके पब्लिक स्कूल में भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। विद्यालय के चेयरमैन राजेश चौहान, डा. कुलदीप राणा व प्रधानाचार्य एके सिंह मौजूद रहे। इस्लामिया इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में कालेज में निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें सफिया, जोया व इल्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक रिजवानुलहक एड., प्रधानाचार्य अरशद जमा, मा. जहीरुद्दीन, रिहान अहमद, मुमताज अहमद मौजूद रहे। इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित दून वैली स्कूल में भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिताएं हुईं। चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, अनुराग सिघल व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे। राजकीय माडल महाविद्यालय कपूरी गोविदपुर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें ज्योति प्रथम, काजल द्वितीय व शालू शर्मा तृतीय स्थान पर रही।

प्राचार्य डा. विपिन कुमार गिरि, डा. लता शर्मा आदि मौजूद रहे। देवबंद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महर्षि वाल्मीकि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती ऑनलाइन जूम ऐप के माध्यम से मनाई गई। डा. शशि सोलंकी ने रामायण पाठ किया। प्राचार्य डा. मोनिका सिंह ने महर्षि वाल्मीकि एवं पटेल के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। संचालन डा. कुसुम लता ने किया। डा. गौरव बालियान, डा. आरिफ, डा. अजय कुमार, प्रो. समता तोमर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी