बेहट में निकाली भव्य शोभायात्रा

बेहट में मंगलवार को कस्बे में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह हुआ। जिसके उपलक्ष्य में मंगलवार को कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें देवताओं व ऋषि मुनियों की भव्य झांकियां शामिल थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:25 PM (IST)
बेहट में निकाली भव्य शोभायात्रा
बेहट में निकाली भव्य शोभायात्रा

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट में मंगलवार को कस्बे में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह हुआ। जिसके उपलक्ष्य में मंगलवार को कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें देवताओं व ऋषि मुनियों की भव्य झांकियां शामिल थी।

समारोह पहुंचे पूर्व विधायक महावीर राणा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ऐसे युग ²ष्टा ऋषि हुए हैं, जिन्होंने भगवान श्री राम के अवतार से पहले रामायण रच दी थी। हमें गर्व है कि हमने उस भारत देश में जन्म लिया, जहां ऐसे महान ऋषि हुए। हम सभी को आपसी मतभेद से भुलाकर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। हमारे ऋषि-मुनियों ने यही शिक्षा हमारी पीढिय़ों और हमें दी। आयोजकों ने सभी नेताओं एवं गणमान्य लोगों का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

वहीं भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत नौटियाल भी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने संबोधन में महर्षि वाल्मीकि द्वारा बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर चेयरमैन अब्दुल रहमान, ब्लॉक प्रमुख चौधरी विश्वास, भाजपा नेता, साहब सिंह पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम, कांग्रेस नेता संजीव कर्णवाल, धीरज चौहान, शहजाद प्रधान, सनी वाल्मीकि, राजकुमार बिरला, फूलचंद नेता, सतीश कांगड़ा, हॉस्टल भारती, मोनू प्रधान मंदसौर, राजेश खन्ना, राजेश बिरला, राजू, विमला, राकेश बिरला व ओ पी कल्याण आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

चिलकाना : कस्बे में भी वाल्मीकि मंदिर से बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई है। इससे पूर्व सुल्तानपुर स्थित वाल्मीकि मंदिर में सोमवार की रात्रि में हवन पूजन कर जागरण का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन नगर पंचायत के चेयरमैन अकबर कुरैशी ने किया। बाद मे वाल्मीकि मंदिर से बैंड बाजे एवं आकर्षक झांकियो के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी, जो सुल्तानपुर के गली मोहल्लो से होकर चिलकाना होती हुई देर शाम वाल्मीकि मंदिर सुल्तानपुर पर आकर समाप्त हुई। इससे पहले नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन जायर हुसैन चांद ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर र्पू व सभासद

सुधीर कुमार जैन ,प्रकाश चंद सैनी, आंसू सैनी के अलावा वाल्मीकि मंदिर

कमेटी के प्रधान सुशील कुमार, विजेंद्र कुमार, मोनू, सावन, विकास, रामलाल, सुशील कुमार, शेरसिंह सैनी, डा. सोमपाल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी