स्कूल-कालेजों में भी मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

गंगोह में स्कूल-कालेजों में बुधवार को आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन के बारे में बताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:14 PM (IST)
स्कूल-कालेजों में भी मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती
स्कूल-कालेजों में भी मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में स्कूल-कालेजों में बुधवार को आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन के बारे में बताया।

लाला किशन चंद राजकीय महाविद्यालय में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मनाई गई। डा. ऋषि पाल सिंह एवं डा. किशन स्वरूप राणा ने महर्षि की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। डा. ऋषि पाल सिंह ने वाल्मीकि जी के बारे में बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम संस्कृत श्लोक की रचना की थी तथा महाकाव्य रामायण की भी रचना उन्हीं के द्वारा की गई थी इसी कारण उन्हें संस्कृत के आदि कवि के रूप में पहचाना जाता है। प्रोफेसर डा. किशन स्वरूप राणा ने भी विचार रखे। इसके अलावा नामदेव पब्लिक स्कूल, गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी, श्री जगन्नाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में भी महर्षि जी का प्रकट उत्सव मनाया तथा छात्र-छात्राओं को उनके बारे में जानकारी दी गई।

----

सी-57,

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

बड़गांव : बुधवार शाम कस्बे स्थित वाल्मीकि मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शिवकुमार राणा ने फीता काटकर किया। वाल्मीकि मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा गाँव की गलियों से होती हुई महाराणा प्रताप तिराहा एवं मेन मार्केट से होकर आगे बढ़ी। इस मौके पर रामकुमार, अनिल, जसबीर, सेठपाल, मोनू, श्याम, सोनू सहित पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहे।

--------

सी-58,

वाल्मीकि प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया

संवाद सहयोगी, देवबंद : वाल्मीकि कालोनी में बुधवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपक चंचल ने सभी को बधाई दी। इस मौके पर सोनू झंझरवाल, मनोज टाक, संजय बिरला, सनी, अरविद, अरुणपाल, नरेश गोड, दीपक, सतीश लहरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी