आश्वासन पर महंत ने आमरण अनशन किया समाप्त

रेलवे रोड पुलिस चौकी में स्थित मंदिर का गेट मुख्य मार्ग की ओर लगाए जाने व अन्य दो मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे श्री श्री महंत बलदेव नाथ के आमरण अनशन को प्रशासन ने आश्वासन देते हुए समाप्त कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:03 AM (IST)
आश्वासन पर महंत ने आमरण अनशन किया समाप्त
आश्वासन पर महंत ने आमरण अनशन किया समाप्त

सहारनपुर, जेएनएन। रेलवे रोड पुलिस चौकी में स्थित मंदिर का गेट मुख्य मार्ग की ओर लगाए जाने व अन्य दो मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे श्री श्री महंत बलदेव नाथ के आमरण अनशन को प्रशासन ने आश्वासन देते हुए समाप्त कराया।

रविवार को एसडीएम देवेंद्र पांडे और सीओ रजनीश उपाध्याय ने देवी कुंड रोड स्थित ग्यारहमुखी महादेव मंदिर पर पहुंच आमरण अनशन पर बैठे श्री श्री महंत बलदेव नाथ से वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि नगरपालिका के अधिकारियों से वार्ता कर तीनों समस्याओं का निस्तारण जल्द ही कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की सुविधा भी जल्दी शुरू कराई जाएगी। प्रशासन के आश्वासन पर एसडीएम देवेंद्र पांडे और सीओ रजनीश उपाध्याय ने श्री श्री मंहत बलदेव नाथ को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया। इस दौरान महंत बलदेव नाथ ने कहा अगर प्रशासन ने उनकी मांगे नहीं मानी तो बात फिर से आमरण अनशन पर बैठेंगे, लेकिन अब वह प्रशासन के आश्वासन पर अपना आमरण अनशन समाप्त कर रहे। गौरतलब हो कि शनिवार को मंदिर का गेट लगाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर महंत बलदेव ने आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की थी। इसके चलते प्रशासन में हड़कंप था। ठाकुर सुरेंद्रपाल सिंह, वीरेंद्र गुर्जर, सत्येन्द्र शर्मा ईश्वरचंद, गौरव राणा, अनिल आनन्द, रवि पुंडीर वासुदेव भारद्वाज रोहित शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी