नए साल में कूड़ा मुक्त होगा महानगर सहारनपुर

महानगर के विकास और सुंदरीकरण के लिए बरेलवी मदरसे की ओर से हकीम मौ. आसिफ कादरी सहित शहर के कई लोगों ने सोमवार को नगर निगम पहुंचकर मेयर संजीव वालिया और नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:18 PM (IST)
नए साल में कूड़ा मुक्त होगा महानगर सहारनपुर
नए साल में कूड़ा मुक्त होगा महानगर सहारनपुर

सहारनपुर, जेएनएन। महानगर के विकास और सुंदरीकरण के लिए बरेलवी मदरसे की ओर से हकीम मौ. आसिफ कादरी सहित शहर के कई लोगों ने सोमवार को नगर निगम पहुंचकर मेयर संजीव वालिया और नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मेयर संजीव वालिया व नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि निगम लगातार शहर की बेहतरी के लिए प्रयास कर रहा है। एलइडी लाइटों से लेकर सभी प्रमुख पर डिवाइडर बनवाने और उनका सुंदरीकरण कराने के अलावा शहर को गंदगी और कूड़े से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे शहरवासियों को काफी हद तक सहूलियत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि शहर से 100 से ज्यादा कूड़ाघर समाप्त किये जा चुके है और जो कूड़ाघर बचे है उन्हें भी नये वर्ष तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लोगों से गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग कर निगम कर्मचारियों को देने तथा नाले नालियों और सड़कों पर कूड़ा न डालने की अपील की। उम्मीद है आमजन भी अपील का अनुशरण करेंगे। इससे पूर्व बरेलवी मदरसे की ओर से मेयर व नगर आयुक्त का सम्मान करते हुए हकीम मौ. आसिफ कादरी ने कहा कि मेयर संजीव वालिया और नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के प्रयासों से शहर में काफी विकास कार्य हुए है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगे भी सहारनपुर में विकास कार्य इसी गति से होते रहेंगे। सम्मानित करने वालों में समाजसेवी आरिफ खां, माजिद खां, शाहिद व राशिद आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुनाल जैन, सफाई निरीक्षक अमित तोमर आदि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी