महाकाल क्रिकेट ग्रुप ने एसबीबीए को 132 रनों से दी शिकस्त

सहारनपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भूतेश्वर इंटर कालेज मैदान पर हुए अंडर-14 सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट महाकाल क्रिकेट ग्रुप की टीम ने एसबीबीए एकेडमी को 132 रनों से शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज कराई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:47 PM (IST)
महाकाल क्रिकेट ग्रुप ने एसबीबीए को 132 रनों से दी शिकस्त
महाकाल क्रिकेट ग्रुप ने एसबीबीए को 132 रनों से दी शिकस्त

सहारनपुर, जेएनएन। सहारनपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भूतेश्वर इंटर कालेज मैदान पर हुए अंडर-14 सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट महाकाल क्रिकेट ग्रुप की टीम ने एसबीबीए एकेडमी को 132 रनों से शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज कराई। खासबात यह रही कि मैच देखने पहुंची उत्तर प्रदेश महिला रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी वर्णिका चौधरी को सम्मानित किया गया।

गुरुवार का मैच एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी (डी) व महाकाल क्रिकेट ग्रुप के बीच खेला गया। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी (डी) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाकाल क्रिकेट ग्रुप की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 225 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया, जिसमें विहान चंचल के 67 नाबाद व अनन्त ने 57 रन का योगदान रहा। एसबीबीए की तरफ से गेंदबाजी में अदीब ने दो व गौरांग और युवराज ने 1-1 विकेट लिए। 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम 14.3 ओवर में मात्र 93 रन बनाकर आल आउट हो गयी तथा महाकाल ग्रुप ने यह मैच 132 रनों से जीत लिया। महाकाल ग्रुप की तरफ से गेंदबाज अनंत ने 4 विकेट लिये। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अनंत को प्रदान किया गया। साथ ही आयोजन समिति द्वारा उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में खेल रही सहारनपुर की महिला क्रिकेटर वर्णिका चौधरी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान साजिद उमर , अमीर कुरेशी, राकेश शर्मा ,नरेंद्र कौशिक, रणधीर कपूर, राजीव गोयल, भूपेंद्र कच्छल, विनय चौधरी, मृदुल गर्ग, नीरज गोयल आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी