गंगोह के बाजारों में भीड़, शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां

गंगोह में लाकडाउन के बावजूद बाजारों में भीड़ कम नहीं हो पा रही है। बृहस्पतिवार को ईद होने की संभावना के चलते मंगलवार को बाजारों में भारी भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:53 PM (IST)
गंगोह के बाजारों में भीड़, शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां
गंगोह के बाजारों में भीड़, शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में

लाकडाउन के बावजूद बाजारों में भीड़ कम नहीं हो पा रही है। बृहस्पतिवार को ईद होने की संभावना के चलते मंगलवार को बाजारों में भारी भीड़ रही।

सरकार की गाइड लाइन है कि दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी। महामारी का असर बढ़ने के बावजूद लोग इसे भूल गए हैं। जिलाधिकारी ने दूध, सब्जी, मेडिकल व परचून आदि को सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक गाइड लाइन का पालन करते हुए दुकानदारी करने के निर्देश दिए थे। इन आदेशों को ग्राहक व दुकानदार दोनों ने ताक पर रख दिया।

मंगलवार को बाजार में जमकर भीड़ नजर आई, जो शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाती नजर आई। ईद नजदीक होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग सामान खरीदने आ रहे हैं लेकिन कपड़ा, जूता आदि सामान उन्हें मिल तो रहा है, लेकिन इसके लिए उन्हें खतरे से खेलना पड़ रहा है।

दुकानदार पुलिस के डर से ग्राहकों को दुकान में बंद कर सामान देकर बाहर निकाल देते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस समय कोरोना कहर बरपा रहा है लेकिन इस से बेखबर लोग भीड़ से बच नही रहे हैं। यदि ऐसा ही रहा तो संक्रमण को रोका नहीं जा सकेगा।

समाजसेवी सैयद हाशिम हुसैन का इंतकाल

नानौता: हृदय गति रुकने से 68 वर्षीय समाजसेवी सैयद हाशिम हुसैन का इंतकाल हो गया है। उनके जनाजे में सभी वर्ग के लोग शामिल रहे। उन्हें 11:30 बजे सुपुर्द ए खाक किया गया है।

शब्बर हुसैन, पूर्व प्रधान शहनवाज अख्तर अब्बी, चेयरमैन प्रतिनिधि सरफराज अख्तर मुन्ना, सैयद कंबर हुसैन, तहसीन हैदर, भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री अमीर हैदर जैदी, शहजाद मिर्जा,हाजी नदीम सलमानी, हरिकिशन, चौधरी नियाज हसन, फैयाज चौधरी, प्रबंधक नावेद अख्तर बबली,भाजपा नगर निकाय जिला संयोजक विवेक नामदेव, कुलदीप नामदेव, मुस्तजाब हुसैन, हाजी वसीउल हसन, मेहंदी हसन, अनीस हैदर, पूर्व चेयरमैन अफजाल खान, रमेशचंद, शाहजमा खान व अकरम खान, पूर्व प्रधान अल्ला रखा खान आदि ने शोक जताया है।

chat bot
आपका साथी