क्षत्रिय महासभा ने किया आंदोलन करने वाले युवाओं का अभिनंदन

उत्तर प्रदेश क्षत्रिय महासभा की जैन कालेज रोड पर आयोजित की गई बैठक के दौरान जहां सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर मंथन किया गया वहीं क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर समाज का बताने का विरोध करते हुए थाना भवन में भूख हड़ताल करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:18 PM (IST)
क्षत्रिय महासभा ने किया आंदोलन करने वाले युवाओं का अभिनंदन
क्षत्रिय महासभा ने किया आंदोलन करने वाले युवाओं का अभिनंदन

सहारनपुर, जेएनएन : उत्तर प्रदेश क्षत्रिय महासभा की जैन कालेज रोड पर आयोजित की गई बैठक के दौरान जहां सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर मंथन किया गया वहीं क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर समाज का बताने का विरोध करते हुए थाना भवन में भूख हड़ताल करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष कान सिंह राणा ने कहा कि क्षत्रिय समाज का अपना इतिहास रहा है, क्षत्रिय समाज के राजाओं में मिहिर भोज भी शामिल हैं। जिलाध्यक्ष भोजवीर राणा ने कहा कि मिहिर भोज आठवीं ईस्वी में कन्नौज के राजा थे। उन्होंने युवाओं से संवैधानिक तरीके से प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए कहा कि महासभा उनके साथ है। विजयंत राणा व डा. एके प्रताप ने कहा कि क्षत्रिय समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है, तभी वह साधन संपन्न व समाज हित के लिए अग्रसर हो पायेगा। बैठक में कान्हा राणा, अंकुर राणा शुभम राणा, शम्मी राणा को पगड़ी व महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उग्रसेन राणा, योगेश प्रकाश सिंह, कंवर पाल, वेदपाल, विजेन्द्र प्रधान, देवेन्द्र चौहान, अनिल कुमार, राकेश, रितिक व लोकेश राणा आदि मौजूद रहे।

धर्मपाल बने सैनी सभा अध्यक्ष

जागरण संवाददाता सहारनपुर: प्रगतिशील सैनी सभा कि कार्यालय पर आयोजित बैठक में विचार-विमर्श के बाद सर्व सम्मति से धर्मपाल सिंह सैनी को सभा जिलाध्यक्ष, मांगेराम सैनी को महामंत्री तथा धर्मवीर सिंह सैनी उर्फ कल्लू को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कर्म सिंह सैनी, गजेन्द्र सैनी, रमेश सैनी, ब्रहमपाल सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, ओमुपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी