खेड़ा अफगान की टीम ने जीता मैच

रनियाली मार्ग स्थित ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में खेड़ा अफगान व अंबेहटा टीम के बीच रोमांचकारी मैच खेला गया। जिसमें खेड़ा अफगान के कप्तान मोहम्मद कदीर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19 ओवर खेलकर 219 रन का विशाल लक्ष्य विपक्ष अंबेहटा टीम के समक्ष रखा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:58 PM (IST)
खेड़ा अफगान की टीम ने जीता मैच
खेड़ा अफगान की टीम ने जीता मैच

सहारनपुर जेएनएन। रनियाली मार्ग स्थित ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में खेड़ा अफगान व अंबेहटा टीम के बीच रोमांचकारी मैच खेला गया। जिसमें खेड़ा अफगान के कप्तान मोहम्मद कदीर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19 ओवर खेलकर 219 रन का विशाल लक्ष्य विपक्ष अंबेहटा टीम के समक्ष रखा। जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते सुमित कुमार 52, खालिद मलिक 43, संजीव शर्मा ने कम गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के और 4 चौकों की बदौलत ताबड़तोड़ खेलते 33 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते अंबेहटा टीम ने भी रनों का लगातार पीछा किया लेकिन फराज खान व मरगूब अंसारी ने अंतिम दो ओवरों ने मैच का रुख पलट दिया। अंबेहटा की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 212 रन ही बना सकी 8 रनों से मैच जीत खेड़ा अफगान अगले दौर में पहुंची। खेड़ा की तरफ से फराज खान ने अच्छी फील्डिग व बेहतरीन बोलिग की बदौलत तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच में रंग जमाया। हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत खालिद मलिक को मैन आफ दा मैच भी चुना गया। इस दौरान ग्रीन वैली कोच अर्जुन सिंह, आकाश शर्मा, सुमित राठौर, निक्की राठौर, ग्रीन वैली मैनेजर माज खान, शुभम सैनी, साकिब चौधरी आदि रहे। छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

देवबंद : राजकीय माडल महाविद्यालय कपूरी गोविदपुर में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन कर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। प्राचार्य डा. विपिन कुमार गिरि ने कहा कि आज की परिस्थितियों में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर अवश्य सीखने चाहिए। डा. अरविद कुमार ने कहा कि बालिकाओं को सशक्त एवं स्वाबलंबन बनाना आत्मरक्षा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। डा. रेणु, डा. धीर सिंह, डा. मदनपाल सिंह, डा. नितिन कुमार, प्रो. धर्मेंद्र द्विवेदी, शालू, शिवानी, रूपा, वाटिका, काजल, मानवी, पारुल व निशिका मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी