केल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीता अंडर-14 मैच

नानौता नगर की एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच अंडर 14 की टीम केल्विन क्रिकेट एकेडमी नकुड़ व एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी नानौता टीम के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:22 PM (IST)
केल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीता अंडर-14 मैच
केल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीता अंडर-14 मैच

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता नगर की एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच अंडर 14 की टीम केल्विन क्रिकेट एकेडमी नकुड़ व एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी नानौता टीम के बीच खेला गया। जिसमें एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी नानौता टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में आल आउट होकर 128 रन का लक्ष्य विपक्ष केल्विन क्रिकेट एकेडमी नकुड़ टीम के समक्ष रखा, जिसमें वासु ने 35 व वंश ने 40 रन की सर्वाधिक पारी खेलकर टीम को अच्छा स्कोर देने में अहम भूमिका निभाई। केल्विन की तरफ से बेहतरीन बालिग करते हैं अंशुल चौधरी व रिहान ने दो -दो विकेट तथा आदित्य ने एक महत्वपूर्ण विकेट लिया ।

जवाब में केल्विन क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज उर्वशी शर्मा 25, दिवेश रुहेला 29, वंशिका सैनी 18 की बेहतरीन पारी के चलते केल्विन क्रिकेट एकेडमी ने 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर चार विकट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ दा मैच हरफनमौला प्रदर्शन करने वाली उर्वशी शर्मा को दिया। इस दौरान कोच अमित कुमार, मोडी कुमार, सचिन सैनी आदि मौजूद रहे।

टोल प्लाजा पर किसानों ने फूंकी कृषि कानून की प्रतियां

सरसावा: कृषि कानून के विरोध में महीनों से टोल प्लाजा धरने पर बैठे भाकियू ने कृषि कानून के खिलाफ शनिवार को भी नारेबाजी की। जिसके बाद कृषि कानून की प्रतियां जला दी। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम छह बिदुओं पर आधारित ज्ञापन थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी मे एसआई को दिया।

अपने निर्धारित कार्यक्रम में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नेशनल हाईवे स्थित टोल प्लाजा धरनास्थल पर इकठ्ठा हुए भाकियू, किसानों ने तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने को लेकर सरकार व कृषि कानून के खिलाफ नारेबाजी करते कृषि कानून की प्रतियां जलाई।

एसआई सुरेशपाल सिरोही को राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि किसानों पर सरकार द्वारा कृषि के तीनों किसान विरोधी कानून थोपे जा रहे हैं, जिन्हें वापस लिया जाए। केंद्र सरकार द्वारा घोषित फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाया जाए, उत्तर प्रदेश में भी हरियाणा पंजाब की तरह बिजली के रेट घोषित किए जाए। लखमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाया जाए,पराली व पाती जलाने वाले कानून को वापस लिया जाए व किसानों के सभी कर्ज माफ एवम विद्युत बिल खत्म किए जाए मांगो को रखा। इस अवसर पर सरसावा ब्लॉक प्रमुख स. भोला सिंह, पुवारका ब्लॉक प्रमुख प्रवीण कुमार, चौधरी जिले सिंह, विक्रम सिंह यादव, सागर राणा, सुरेंद्र सिंह लाडी, इरशाद, ओमपाल सिंह, स. करनैल सिंह, गुरबख्श सिंह, रतन सिंह, हारुन, बोबी सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी