मंत्री गोपालनंदी के खिलाफ जनसत्ता दल ने की कार्रवाई की मांग

बेहट में जनसत्ता दल के जिला कोषाध्यक्ष पंकज राणा व ब्लाक अध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह ने उनके दल के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैय्या का नाम लेकर प्रदेश सरकार में उनकी गोपालनंदी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम दीप्ति देव यादव व सीओ रामकरण सिंह को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:16 PM (IST)
मंत्री गोपालनंदी के खिलाफ जनसत्ता दल ने की कार्रवाई की मांग
मंत्री गोपालनंदी के खिलाफ जनसत्ता दल ने की कार्रवाई की मांग

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट में जनसत्ता दल के जिला कोषाध्यक्ष पंकज राणा व ब्लाक अध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह ने उनके दल के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैय्या का नाम लेकर प्रदेश सरकार में उनकी गोपालनंदी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम दीप्ति देव यादव व सीओ रामकरण सिंह को ज्ञापन सौंपा।

एसडीएम व सीओ कोतवाली में शनिवार को समाधान दिवस पर शिकायतें सुन रहे थे। तभी वहां जनसत्ता दल का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री गोपालनंदी राजा भैय्या के खिलाफ मंच से अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जनसत्ता दल के सभी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। ज्ञापन में मंत्री गोपालनंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जनसत्ता दल के सभी कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे।

धान क्रय केंद्रों पर सुबह 9 से 5 बजे तक होगी खरीद

सहारनपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अंर्तगत कामन श्रेणी का धान 1940 रुपये तथा ग्रेड-ए 1960 रुपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। समस्त धान क्रय केंद्रों पर प्रात: 9 बजे से सायं पांच बजे तक खुले रखे जाएंगे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा प्रभारी अधिकारी धान खरीद डा. अर्चना द्विवेदी ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

अधिकतम 50 कुंतल का जारी होगा टोकन

एक क्रय केंद्र पर एक दिन में प्रति कांटा 300 कुंतल से अधिक का टोकन नही जारी किया जा सकेगा। किसान द्वारा क्रय केंद्रों पर सप्ताह में चार दिन सोमवार से गुरुवार तक अधिकतम 50 कुंतल धान की मात्रा का टोकन जारी कर सकेगा।

chat bot
आपका साथी