मंदिर में किए बाल गोपाल के दर्शन

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में बिजली की साज-सज्जा देखते ही बनती थी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने बाल गोपाल के दर्शन कर जयकारे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:20 PM (IST)
मंदिर में किए बाल गोपाल के दर्शन
मंदिर में किए बाल गोपाल के दर्शन

सहारनपुर जेएनएन। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में बिजली की साज-सज्जा देखते ही बनती थी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने बाल गोपाल के दर्शन कर जयकारे लगाए।

बुधवार को कुटिया वाले बाबा शिवनाथ जी के मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोंल्लास से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बाल गोपाल के दर्शन किए। मंदिर के प्रबंधक श्याम सुंदर खेड़ा श्रद्धालुओं से कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन करने, मंदिर में भीड़ न लगाए, एक-दूसरे से दूरी बनाकर दर्शन करने का लगातार आग्रह कर रहे थे। श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए बाल गोपाल के दर्शन कर स्वयं को धन्य मान रहे थे। आयोजन में रामकृष्ण, हिमांशु खेड़ा, नवीन गुप्ता, देवेंद्र कुमार, अंकुर, भूषण आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी