जयहिन्द सामाजिक संस्था सम्मानित

गंगोह में सहारनपुर के जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक अनिता जोशी सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. आभा वर्मा जिला रक्त कोष अधीक्षक डा. वीके दत्त आदि शामिल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:14 PM (IST)
जयहिन्द सामाजिक संस्था सम्मानित
जयहिन्द सामाजिक संस्था सम्मानित

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में सहारनपुर के जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक अनिता जोशी, सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. आभा वर्मा, जिला रक्त कोष अधीक्षक डा. वीके दत्त आदि शामिल रहे। इस अवसर पर कोरोना काल में आवश्यकता की पूर्ति के लिए रक्तदान कराने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया। गंगोह की सामाजिक संस्था जय हिन्द द्वारा इस दौरान 13 रक्तदान शिविर लगाए जिस पर इन अतिथियों द्वारा संस्था को प्रमाण पत्र व अवार्ड देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में संस्था के संस्थापक उमंग शर्मा, अंबेहटा ब्लड कोआर्डिनेटर आशीष शर्मा, अंकित जैन, सहारनपुर प्रभारी सारिका गुप्ता आदि शामिल रहे। संस्था को सम्मानित किए जाने पर अनेक लोगों ने खुशी जताई है।

अधेड़ ने किया बालक से कुकर्म

तीतरो: घर में अकेला बालक देख अधेड़ ने उसके साथ कुकर्म कर दिया है। स्वजन को आता देख आरोपित फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने बालक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। कुछ देर बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

नगर निवासी एक व्यक्ति घर से मजदूरी करने गया था। घर में उसकी पत्नी और सात वर्षीय बेटा था। दोपहर में बच्चे की मां कपड़े धोने पास के नल पर चली गई। तभी मौका पाकर पास में ही रहने वाला अधेड़ व्यक्ति उसके घर घुसा और बालक से कुकर्म किया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी व बालक की माता वहां पहुंचे तो आरोपित फरार हो गया। बाद में बालक के स्वजन मोहल्ले वासियों के साथ कोतवाली पहुंचे और शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित मामला दर्ज कर बालक को मेडिकल के लिए भिजवाया।

उधर, कोतवाली प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी