जयंती पर याद किए गए लौहपुरुष सरदार पटेल

देश के प्रथम गृहमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। विभिन्न कार्यक्रमों में उनके विचारों को आत्मसात कर जीवन में अंगीकृत करने का आह्वान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:40 PM (IST)
जयंती पर याद किए गए लौहपुरुष सरदार पटेल
जयंती पर याद किए गए लौहपुरुष सरदार पटेल

सहारनपुर, जेएनएन। देश के प्रथम गृहमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। विभिन्न कार्यक्रमों में उनके विचारों को आत्मसात कर जीवन में अंगीकृत करने का आह्वान किया गया। वहीं गुर्जर आर्मी ने हसनपुर चौक पर पहुंचकर चौक का नामकरण गुर्जर चौक करने की घोषणा की। बाद में क्षेत्रीय लोगों ने फ्लेक्स व पोस्टरों को हटा दिया।

शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, प्रशासन एसबी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी, न्यायिक प्रदीप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

नगर निगम परिसर में मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पार्षद रमन चौधरी, भूरा सिंह प्रजापति, नरेश रावत, मान सिंह जैन, पार्षद प्रतिनिधि मौ.आसिफ व सईद सिद्दकी के अलावा महाप्रबंधक जलकल मनोज आर्य, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी, एमएनएलपी बालेंदु मिश्रा सहित निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लौह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने कार्यालय स्टाफ एवं स्टेडियम में मौजूद प्रशिक्षक एंव खिलाडि़यों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। केंद्रीय लुग्दी एवं कागज अनुसंधान संस्थान में निदेशक डा.बिपिन प्रकाश थपलियाल ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.अश्वनी कुमार दीक्षित, डा.एमके गुप्ता, डा.के सिंह, डा.शिवांकर मिश्रा, अनुराधा आदि उपस्थित रहे। जेवी जैन कालेज में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा विभागाध्यक्ष डा.पूनम शर्मा ने व डा.शुभ्रा चतुर्वेदी ने लौहपुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। बीएड के द्वितीय वर्ष के छात्र रविकांत यादव व अनिल पटेल ने सरदार पटेल के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। संचालन शिव भूषण तिवारी ने किया। छात्र ब्रजपाल, सर्वेश आदि मौजूद रहे। नारेबाजी के बीच चौक का नामकरण

सहारनपुर: गुर्जर आर्मी व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में गुर्जर भवन दिल्ली रोड पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। देश हित के कार्यों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम को संस्थापक गुर्जर आर्मी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ.विरेंद्र सिंह गुर्जर व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष ओमी पंवार एडवोकेट ने सरदार पटेल के कार्यों को याद किया। बाद में सभी लोग हसनपुर चौक पहुंचे और बैनर व पोस्टर लगाकर चौक का नाम गुर्जर चौक करने की घोषणा कर दी। समर्थन में उन्होंने नारेबाजी भी की। राजपाल सिंह, संदीप गुर्जर, अंकुर, तोरण चौधरी, जोनी कुमार, योगेश रावल, बिजनेश प्रधान, गौरव गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे। बाद में क्षेत्रीय लोगों ने नामकरण के पोस्टर्स व बैनर को मौके से हटा दिया।

chat bot
आपका साथी