शिक्षा को समृद्ध करते देशज ज्ञान, कला एवं संस्कृति

गंगोह में लाला किशन चंद राजकीय स्नातकोत्तर कालेज में स्टिम्युलेटिग इंडियन नालेज सिस्टम आ‌र्ट्स एंड कल्चर विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार हुआ जहां वक्ताओं ने बेबाकी से अपने-अपने विचार रखे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:06 PM (IST)
शिक्षा को समृद्ध करते देशज ज्ञान, कला एवं संस्कृति
शिक्षा को समृद्ध करते देशज ज्ञान, कला एवं संस्कृति

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में लाला किशन चंद राजकीय स्नातकोत्तर कालेज में स्टिम्युलेटिग इंडियन नालेज सिस्टम, आ‌र्ट्स एंड कल्चर विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार हुआ, जहां वक्ताओं ने बेबाकी से अपने-अपने विचार रखे।

मुख्य वक्ता डा. हरीश पांडे, सहायक आचार्य महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र एवं प्रोफेसर झरना मंजरी लिका, डायरेक्टर सत्य साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, आवादी चेन्नई, तमिलनाडु रहे। कार्यक्रम में डा. हरीश पांडे ने कुम्हार समुदाय एवं उनकी कला की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला एवं बताया कि किस प्रकार से गणित शिक्षण एवं विज्ञान शिक्षण में कुम्हार कला के देशज ज्ञान का प्रयोग करके गणित व विज्ञान विषय को रुचिकर एवं आकर्षक बनाया जा सकता है। वहीं मल्टीकल्चरल एजुकेशन विषय पर जानकारी देते हुए प्रोफेसर झरना मंजरी लिका ने बताया कि भारत जैसे बहुसांस्कृतिक देश में बहुसांस्कृतिक शिक्षा विद्यार्थियों, समाज एवं देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। प्रोफेसर लिका ने कई उदाहरण देते हुए इस विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डा. वर्तिका ढिल्लन ने की। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डा. आरती उपाध्याय एवं डा. सुभाष चंद्र रहे। डा. अर्चना सिंह, डा. जेबा फात्मा, डा. सचिन गौतम, डा. सुनील सिंह, डा. रचना मिश्रा उपस्थित रहे।

अवैध कारोबारियों पर होगी कार्रवाई

अंबेहटा: नगर के नव नियुक्त चौकी प्रभारी विपिन त्यागी ने चौकी का चार्ज लेते ही कहा कि क्षेत्र मे नशे का कारोबार व गौकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। असमाजिक तत्वों को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को नशामुक्त करने के लिये जनता को भी सहयोग के लिये आगे आना होगा। उन्होंने जनता से सहयोग की भी अपील की।

chat bot
आपका साथी