प्रेम व भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील

अंबेहटा में आगामी त्योहारों के मद्देनजर अंबेहटा चौकी परिसर में शांति समिति बैठक संपन्न हुई जहां गुरुवार को गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:38 PM (IST)
प्रेम व भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील
प्रेम व भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील

सहारनपुर, जेएनएन। अंबेहटा में आगामी त्योहारों के मद्देनजर अंबेहटा चौकी परिसर में शांति समिति बैठक संपन्न हुई, जहां गुरुवार को गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में मौजूद सीओ नकुड़ अरविंद सिंह पुंडीर ने कहा कि हमारे देश में प्रेम और सोहा‌र्द्र के साथ सभी त्योहार शांतिपुर्वक मनाए जाते हैं। नकुड़ कोतवाली प्रभारी हृदयनारायण सिंह ने कहा की हम सभी को भाईचारे से त्योहार मनाने चाहिएं। चौकी प्रभारी विपिन त्यागी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन चौधरी इनाम शाकिर, मान सिंह, बसपा नेता नईम मलिक, परवेज प्रधान व अर्शी शफीक ने भी विचार रखे। इस दौरान एसएसआई विकास कुमार, एसआई जोनसन कुमार,भूरा प्रधान, आसिफ रशीद, सऊद आलम, डा. बिंदरपाल कल्याण, नौशाद प्रधान, शिवकुमार प्रधान, विरेन्द्र जैन, नैयर अहमद, इस्लाम मीर, फरमान कुरैशी, फैजान कुरैशी आदि मौजूद रहे।

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की सफलता को सपा नेताओं ने किया जनसंपर्क

सहारनपुर : सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सामाजिक न्याय यात्रा के अंतर्गत 16 अक्टूबर को होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की सफलता को पार्टी नेताओं ने विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर भारी संख्या में भागीदारी का आह्वान किया।

गांव मानकमऊ में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े दलितों के अधिकारों का हनन किया गया है। सपा एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कटार सिंह ने कहा कि 16 अक्टूबर को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन मल्हीपुर रोड स्थित एक बैंक्विट हाल में किया जाएगा। इस अवसर पर इमरान मलिक, जमशेद सलमानी, संजय धीमान, पंकज चौधरी, रफल कोरी, मनोज पांचाल, अमित कुमार धीमान, रिजवान सैफी, नरेश कोरी, इरशाद सलमानी, दिनेश कश्यप, मुकेश कश्यप समेत आदि रहे।

chat bot
आपका साथी