ग्लोकल यूनिवर्सिटी में सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

बेहट में आज स्थानीय ग्लोकल यूनिवर्सिटी में क्षेत्र के सबसे बड़े सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि कर विभाग के जिला उपायुक्त विपुल सिघल ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:55 PM (IST)
ग्लोकल यूनिवर्सिटी में सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन
ग्लोकल यूनिवर्सिटी में सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट में आज स्थानीय ग्लोकल यूनिवर्सिटी में क्षेत्र के सबसे बड़े सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि कर विभाग के जिला उपायुक्त विपुल सिघल ने शिरकत की। यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस उदमियता, गवर्नेंस और सस्टेनबिलिटी जैसे विषयों पर काम करेगा जिसके लिए सेंटर को अजीम प्रेम जी फाउंडेशन बंगलौर ने 20 लाख रुपए देने की पेशकश की है। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि ग्लोकल यूनिवर्सिटी इस उभरते हुए क्षेत्र में अग्रणीय कार्य कर रही है और अपने 55 विभागों के साथ मार्गदर्शक का काम कर रही है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाक्टर सतीश शर्मा ने यूनिवर्सिटी के इतिहास तथा सेंटर के कार्यों के बारे में स्पीच दी और मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के सभी विभागों के मुख्य जैसे कि यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डा. एनके गुप्ता,डा. आमिर,डा. कनुप्रिया, डा. विपिन, डा. सैफुल्लाह, डा.यूसी शर्मा, प्रियदर्शिनी जैन, शिवानी डा. अति क्रम,डाक्टर उचित आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के कान्फ्रेंस हाल में जूम पर आयोजित किया जाता। यह यूनिवर्सिटी की ओर से पूरे प्रदेश के उत्थान के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

chat bot
आपका साथी