जन आरोग्य मेले में धात्री माताओं व बच्चों का वचन लिया

लेबर कालोनी स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर लगे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पांच गर्भवती महिलाओं और 13 बच्चे तथा चार धात्री माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण और वजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:38 PM (IST)
जन आरोग्य मेले में धात्री माताओं व बच्चों का वचन लिया
जन आरोग्य मेले में धात्री माताओं व बच्चों का वचन लिया

सहारनपुर, जेएनएन। लेबर कालोनी स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर लगे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पांच गर्भवती महिलाओं और 13 बच्चे तथा चार धात्री माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण और वजन किया गया। साथ ही उन्हें उचित आहार लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। जनपद के सभी पीएससी केंद्रों पर बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाकर जागरूक किया गया और वजन लिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने लेबर कालोनी स्थित केंद्र का भ्रमण किया।

लेबर कालोनी स्थित केंद्र पर पहुंची जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने पाया कि मुख्य सेविका रीता सैनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री कविता, अंजलि, नैना तथा रेनू द्वारा स्टाल लगाकर बच्चों गर्भवती माताओं धात्री माताओं का वजन और स्वास्थ्य जांच कराई जा रही थी। भ्रमण के दौरान तक पांच गर्भवती माताएं 13 बच्चे तथा चार धात्री माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण और वजन किया गया था। अलका देवी गर्भवती माता का वजन किया गया जिनका वजन मानक के अनुसार सही था उनका ब्लड प्रेशर और रक्त का परीक्षण भी किया गया जो सही पाया गया। रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा केवल 10 थी। इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य वर्धक खानपान की सलाह दी गई। यह बताया गया कि आयरन की गोलियां जो आपको दी गई है। उसका नियमित सेवन करें और बराबर स्वास्थ्य जांच कराती रहें। आशा त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 1875 बच्चे अति गंभीर श्रेणी के हैं, जिनका विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण जन आरोग्य मेले में कराया गया है। 904 बच्चे नाम श्रेणी में चिन्हित हुए हैं। तीन बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र के लिए संदर्भित किया गया है।

chat bot
आपका साथी