गांव बेगी बांसदेवा में चले हथियार, 16 घायल

लखनौती में हाट-स्पाट गांव बेगी बांसदेवा में मंगलवार को बचों की लड़ाई के बाद बड़ों में मारपीट हो गई। लाठी-डंडे व धारदार चले हथियारों के बाद 16 लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी लाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 10:52 PM (IST)
गांव बेगी बांसदेवा में चले हथियार, 16 घायल
गांव बेगी बांसदेवा में चले हथियार, 16 घायल

सहारनपुर, जेएनएन। लखनौती में हाट-स्पाट गांव बेगी बांसदेवा में मंगलवार को बच्चों की लड़ाई के बाद बड़ों में मारपीट हो गई। लाठी-डंडे व धारदार चले हथियारों के बाद 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी लाया गया।

मंगलवार दोपहर कोतवाली अंतर्गत गांव बेगी बांसदेवा निवासी शाहरख व इनाम आदि बच्चों में खेलते समय विवाद हो गया, जिससे उनमें मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक बालक के सिर में चोट लग गई। इसके बाद बच्चे अपने घर की तरफ चले गए तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद स्थिति संभलने के बजाए बिगड़ गई। दोनों के परिजनों में कहासुनी हो गई जो मारपीट तक जा पहुंची। दोनों ओर से मारपीट के दौरान लाठी-डंडे व धारदार हथियार चल गए। काफी देर की मारपीट में दोनों पक्षों के महिलाओं समेत 16 लोग घायल हो गए। घायल अय्यूब, अशरफ, अमीर बेगम, जीशान, अब्दुल्ला, मुजम्मिल, नदीम, गुलजार, अफजाल, फरमान, अब्दुल रहमान, आसिफ, शाहरख, सानिया, अफजल तरी, जाहिदा घायल हो गए। हाट स्पाट गांव में हुए संघर्ष की सूचना पर पुलिस गांव में दौड़ पड़ी। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। समाचार भेजे जाने तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। दोनों पक्षों में समझौते की भी चर्चा है।

chat bot
आपका साथी