सीएचसी में टीकाकरण शिविर शुभारंभ

उत्तर प्रदेश विद्यालय महा संघ के तत्वावधान में कोरोना के खिलाफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के दौरान मुस्लिम क्षेत्र मोहल्ला बंजारन में सीएचसी द्वारा टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:11 PM (IST)
सीएचसी में टीकाकरण शिविर शुभारंभ
सीएचसी में टीकाकरण शिविर शुभारंभ

सहारनपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विद्यालय महा संघ के तत्वावधान में कोरोना के खिलाफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के दौरान मुस्लिम क्षेत्र मोहल्ला बंजारन में सीएचसी द्वारा टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया।

सोमवार को मोहल्ला बंजारान में आयोजित टीकाकरण शिविर में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए सीएचसी की ओर से निशुल्क टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर का उदघाटन सीएचसी सरसावा के प्रभारी डा. राजेश शर्मा, संगठन के संरक्षक एमएच जैदी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष देशबंधु शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष सरसावा दिनेश गुप्ता, सभासद सलीम द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। सीएचसी प्रभारी डा. राजेश ने बताया कि शिविर में सौ लोगो के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कोरोना बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी बताया जो अब सरकार की और से फ्री लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ मनीषा व स्वाति मौजूद रही।

संवाद सूत्र, सरसावा: नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर कृषि कानून के विरोध में भाकियू का 14वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सरदार भोला सिंह, गंगोह ब्लाक अध्यक्ष बृजपाल सिंह, बबलू प्रधान, रामवीर सिंह , चौ. पदम सिंह, तसव्वर भाई, चरणजीत सिंह उर्फ निक्कू पार्षद नगर निगम सहारनपुर, योगेश भैया, अश्वनी शर्मा, चरणजीत सिंह सहारनपुर, मोनिका चौहान, सुनीता चौहान, मनिदर सिंह, सुरेश सैनी प्रमुख, चौ. नदीम, देवेंद्र चौधरी झबीरण, सरदार हरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी