रहनुमा ताबिदा सितारा एवार्ड से सम्मानित

मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ने एमडी में आल इंडिया द्वितीय और यूपी में प्रथम रैंक हासिल करने वाली रहनुमा को ताबिंदा सितारा एवार्ड से सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:22 PM (IST)
रहनुमा ताबिदा सितारा एवार्ड से सम्मानित
रहनुमा ताबिदा सितारा एवार्ड से सम्मानित

सहारनपुर, जेएनएन। मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ने एमडी में आल इंडिया द्वितीय और यूपी में प्रथम रैंक हासिल करने वाली खुजनावर निवासी राव गुलाम मुस्तफा की होनहार बेटी रहनुमा राव को ताबिदा सितारा एवार्ड देकर सम्मानित किया है।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक राव अब्दुल सत्तार टीम के साथ रविवार शाम ग्राम खुजनावर में राव गुलाम मुस्तफा के आवास पर पहुंचे और उनकी बेटी रहनुमा राव को सम्मानित किया। राव अब्दुल सत्तार ने बताया कि रहनुमा ने राजकीय मेडिकल कालेज मुरादाबाद से बीएचईएमएस का कोर्स किया है। एमडी में आल इंडिया द्वितीय व यूपी में प्रथम रैंक पाने की उसकी उपलब्धि पर मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ने रहनुमा को ताबिदा सितारा एवार्ड से नवाजा है। इस दौरान राव कासिम, राव इरशाद, राव जमशेद, राव आरिफ व राव फतेह नदवी आदि मौजूद रहे।

फाइनल में पहुंचीं चारों टीमों को 51 हजार देकर किया सम्मानित

संवाद सूत्र, जड़ौदापांडा: शेरपुर मार्ग पर आयोजित बाबा नारायण दास दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में अचानक आई बारिश के कारण मैच को निरस्त कर कमेटी के सदस्यों ने फाइनल में पहुंचीं चारों टीम को 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। बाबा नारायणदास दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में दो दिन से कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। इसमें हरियाणा ,पंजाब ,यूपी ,उत्तराखण्ड सहित देहात से आई टीम ने करतब दिखाए। आईं टीमों में से एक दूसरी टीम को हराते हुए भगत जी क्लब हरियाणा टीम,राणा क्लब हरियाणा टीम ,मिटू क्लब जड़ौदापांडा टीम और जयपुर टीम फाइनल में पहुंची। रविवार को देर रात अचानक आई तेज बारिश के कारण कमेटी के सदस्यों व अध्यक्ष ने कबड्डी मैच को निरस्त कर दिया और सभी टीमों को सम्मानित करते हुए कबड्डी प्रतियोगिता का समापन कर दिया गया। इस दौरान भाजपा सह संयोजक अरुण त्यागी,ग्राम प्रधान शालू त्यागी ,ब्रह्मदत्त त्यागी ,सुमित त्यागी ,मुकेश त्यागी ,मनोज उर्फ राणा, उमेश त्यागी , जीवन त्यागी सहित फाइनल में पहुंची चारों टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी