अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स में हिमानी ने जीता गोल्ड

मेरठ स्थित चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व कायम रखा। हिमानी चंदेल व प्रीति ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। जेवी जैन कालेज शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि हिमानी चंदेल ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। साथ ही प्रीति ने 5 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:12 AM (IST)
अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स में हिमानी ने जीता गोल्ड
अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स में हिमानी ने जीता गोल्ड

सहारनपुर जेएनएन। मेरठ स्थित चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इसमें हिमानी चंदेल व प्रीति ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण पदक हासिल किए।

जेवी जैन कालेज के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि हिमानी चंदेल ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। साथ ही प्रीति ने पांच किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पाया। जबकि अंजली शर्मा ने 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अर्जित किया। बताया कि शिवानी चंदेल व प्रीति का बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर विवि एथलेटिक्स टीम के लिए चयन हुआ है। बुधवार को कोच संदीप पुंडीर के खिलाड़ियों के कालेज पहुंचने पर प्राचार्य वकुल बंसल, उप प्राचार्य डा. विनोद कुमार, डा. हरिओम गुप्ता, डा. हरवीर सिंह, डा. शशी नौटियाल, डा. मुकेश कुमार, डा, लोकेश कुमार, डा. राजकुमार सिंह, द्वारा स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी